Drew McIntyre Brutal Attack Damian Priest: WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और डेमियन प्रीस्ट के बीच भी बवाल देखने को मिला। कुछ हफ्ते पहले प्रीस्ट ने मैकइंटायर को कार के ऊपर पटक दिया था। इस कारण से उनकी आंख में चोट लग गई थी। मैकइंटायर ने इसका बदला ले लिया है। उन्होंने ब्लू ब्रांड में अपनी हद पार करते हुए प्रीस्ट पर जानलेवा हमला किया।
डेमियन प्रीस्ट ने रिंग में एंट्री करने वाले थे लेकिन पहले ही ड्रू मैकइंटायर ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। WWE ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका और प्रीस्ट को बैकस्टेज ले गए। मैकइंटायर ने रिंग में जाकर कहा कि उनकी आंख सही हो गई है और अब WrestleMania 41 में प्रीस्ट का बुरा हाल करेंगे। प्रीस्ट दोबारा आए और दोनों के बीच ब्रॉल हुआ।
मैकइंटायर ने स्टील स्टेप्स से प्रीस्ट पर हमला किया और उन्हें DDT लगाया। प्रीस्ट ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके ऊपर इतना खतरनाक अटैक होगा। पिछले कुछ महीनों में प्रीस्ट का दबदबा मैकइंटायर के ऊपर रहा। रॉयल रंबल मैच में प्रीस्ट ने ही मैकइंटायर को एलिमिनेट किया। मेंस चैंबर मैच में भी मैकइंटायर को प्रीस्ट ने बाहर का रास्ता दिखाया। खैर अब चीजें पलट गई हैं। प्रीस्ट का भी ड्रू ने बुरा हाल कर दिया है।
WWE WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच होगा मैच
हाल ही में जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच WrestleMania 41 में मैच का ऐलान किया था। दोनों की राइवलरी खतरनाक हो गई है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि दोनों के बीच Sin City Street Fight मैच होगा। अब आप समझ सकते हैं कि मेगा इवेंट में खूब तबाही मचने वाली है। ड्रू के पास इस बार पिछले साल का बदला लेने का मौका भी होगा। WWE WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को हराकर ड्रू ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद प्रीस्ट ने ड्रू के ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल अपने नाम कर लिया था। हालांकि, ड्रू को सीएम पंंक की वजह से नुकसान पहुंचा था। पंक ने मैकइंटायर की हालत खराब कर दी थी।