WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में मनी इन द बैंक को लेकर बिल्ड अप देखने को मिले। स्मैकडाउन (SmackDown) में मैंडी रोज और कार्मेला का क्वालीफायर मुकाबला देखने को मिलेग जिसको कार्मेला ने जीत लिया और मनी इन द बैंक में अपनी जगह पक्की की। ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 1 मई 2020फिर क्या था मुकाबले के बाद मैंडी रोज की दोस्त जो अब उनकी कट्टर दुश्मन बन गई हैं सोन्या डेविल वहां पहुंचीं। सोन्या डेविल ने जबरदस्त अटैक मैंडी रोज पर कर दिया। इस दौरान मैंडी को चोट भी आई हैं और उन्होंने सोन्या को गाली तक दे डाली। अब मैंडी रोज ने अपनी चोट की फोटो ट्विटर पर शेयर की और सोन्या को गालियां निकाली। I took your best beating and that’s all I got? You’re in trouble u jealous bitch @SonyaDevilleWWE @WWEonFOX pic.twitter.com/WcxKdZjDHn— Mandy (@WWE_MandyRose) May 2, 2020मैंडी रोज और सोन्या डेविल पहले जिगरी दोस्त थे। हालांकि मैंडी रोज को ज्यादा मौके मिलते थे और सोन्या को कम फिर भी इनके बीच कभी दरार नहीं आई। मैंडी रोज और ओटिस की कहानी जैसे ही आगे बढ़ी सोन्या को ये पसंद नहीं आया। उन्होंने बार बार मैंडी को ओटिस से अलग करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown के एपिसोड पर बुरी तरह भड़के फैंस, ट्विटर पर दी प्रतिक्रियाएंइतना ही नहीं सोन्या डेविल ने डॉल्फ जिगलर की भी मदद ली लेकिन फिर भी वो मैंडी और ओटिस का रिश्ता नहीं बिगाड़ा पाई। रेसलमेनिया 36 में ओटिस और डॉल्फ के बीच मुकाबला देखने को मिला था। जिसमें सोन्या डेविल और मैंडी रोज की दुश्मनी देखने को मिली थी। अब दोनों दोस्तों के बीच स्टोरीलाइन अपने अगले चरम पर पहुंच गई हैं और इसको फैंस पसंद कर रहे हैं। मैंडी रोज को WWE में सबसे खूबसूरत विमेंस सुपरस्टार्स में से माना जाता है। हालांकि अब देखना होगा कि मैंडी अपने ऊपर हुए इस हमले का बदला कैसे लेती हैं और WWE सोन्या और मैंडी के लिए क्या प्लान करता है। ये भी पढ़ें-42 साल के दिग्गज ने 18 साल बाद फिर से ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जताई