WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार था। मेन इवेंट में WWE दिग्गज ऐज (Edge) और जे उसो (Jey Uso) के बीच शानदार मैच हुआ लेकिन इसके बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी अपने दुश्मनों को बुरी तरह पीट दिया। WWE फास्टलेन(Fastlane) पीपीवी में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और इससे पहले उन्होंने ऐज और ब्रायन पर खतरनाक अटैक किया।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 19 मार्च 2021
WWE फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
Fastlane से पहले ब्लू ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड था और ये शानदार शो WWE द्वारा देखने को मिला। शो में कई शानदार मैच हुए और पीपीवी के लिए अच्छा बिल्डअप भी देखने को मिला। Fastlane के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी किया गया। एक बार फिर शो में रोमन रेंस ने सभी की वाहवाही लूटी और इस बार उन्होंने ऐज से अपना बदला ले लिया। ट्विटर पर भी फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं इस शो को लेकर रही।
(ऐज को चैंपियनशिप की एक बार से ज्यादा जरूरत हैैं। रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन वो जल्द ही बनेंगे।)
(रोमन रेंस ने ऐज को दिया शानदार स्पीयर।)
(बिग की पिछले हफ्ते का प्रोमो शानदार लेकिन इस हफ्ते अच्छा नहीं लगा।)
(साशा बैंक्स के लिए बहुत खुशी हैं।)
ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?
(रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच को लेकर सहमत हूं। लेकिन सभी को पता है कि बिना जे उसो की मदद से ब्रायन को रोमन रेंस नहीं हरा पाएंगे। रिंगसाइड में उन्हें बैन करना चाहिए।)
(ब्लू ब्रांड में इस बार बिल्कुल भी मजा नहीं आया।)
(Smackdown ने इस हफ्ते साबित कर दिया कि वो क्यों Raw से बेहतर हैं।)
(ऐज का गियर इस बार काफी शानदार लग रहा था।)
(मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है लेकिन ये शानदार था।)
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए
(ब्लू ब्रांड का अंत काफी अच्छा था। इसके अलावा जो भी मैच हुए वो भी काफी शानदार थे।)
(रोमन रेंस का शो शानदार।)
(ब्लू ब्रांड का एपिसोड बहुत ही शानदार था।)
(सैथ रॉलिंस बहुत ही शानदार हील है। उनका कैरेक्टर अपने आप में बहुत बड़ी चीज है।)
(जे उसो और ऐज का मुकाबला बहुत ही शानदार इस बार हुआ।)
(ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार था।)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।