WWE से निकाले गए भारतीय सुपरस्टार्स का बड़ा बयान, बताया किस मैच ने बदल दी उनकी जिंदगी

WWE से निकाले गए भारतीय सुपरस्टार्स का बड़ा बयान
WWE से निकाले गए भारतीय सुपरस्टार्स का बड़ा बयान

WWE के द्वारा हाल में रिलीज किए गए द बॉलीवुड बॉयज (The Bollywood Boyz) ने एक एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में बताया कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 12 में ब्रेट हार्ट (Bret Hart) बनाम शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) मैच ने उनके जीवन की दिशा को बदलकर रख दिया।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

इन दोनों को WWE यूनिवर्स के मेंबर्स ने जिंदर महल के साथ आते हुए देखा होगा। ये एक समय पर उनके हर काम को किया करते थे और इनका किरदार ही इन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय बना रहा था। फैंस से मिले प्यार को ये दोनों भाई आज भी याद करते हैं और मिले सम्मान के लिए आभार भी प्रकट करते हैं।

WWE से निकाले गए भारतीय सुपरस्टार्स का बड़ा बयान

youtube-cover
Ad

उन्होंने कहा कि जो भी समय उन्हें मिला और जैसा उनका प्रदर्शन रहा उससे उन्हें कोई गुरेज नहीं है। वो कंपनी की तारीफ करते हुए नजर आए। ये एक बड़ी बात है जो इस बार रिलीज किए गए सुपरस्टार्स में एक जैसी है। एलिस्टर ब्लैक ने भी रिलीज किए जाने के बाद कंपनी की तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

गर्व सिहरा को कई टैग टीम लड़ाइयाँ भी बेहद पसंद हैं जिनमें द हार्ट फाउंडेशन बनाम द रॉकर्स और हार्ट फाउंडेशन बनाम पावर एंड ग्लोरी शामिल हैं। इन दोनों भारतीय मूल के कनेडियन रेसलर्स ने अपने किरदार से एंटरटेनमेंट प्रदान किया जो एक अच्छी और बड़ी बात है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए। अब ये दोनों वापस आएँगे या नहीं, ये देखना होगा।

ये भी पढ़ें: WWE ने RK-BRO के 10 मजेदार पलों की जारी की लिस्ट, देखिए वीडियो

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications