पूर्व WWE डिवा चैंपियन निकी बैला ने हाल ही में यूएस वीकली के साथ शो किया और इस दौरान निकी ने काफी सारी बातें बोली। पूर्व WWE सुपरस्टार निकी बैला ने बताया कि जॉन सीना ने हाल ही में उनसे बातें की थी। निकी ने बताया कि जब ब्री और वो मां बनी थी पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने बच्चों के बारे में पूछा था और बातें की थी। निकी ने बताया कि लंबे वक्त बाद उनकी बात हुई लेकिन लंबी नहीं थी लेकिन अच्छी थी।
बच्चे होने के बाद जॉन ने ब्री और मुझे कॉन्टैक्ट किया। हमारी कोई अलग बात नहीं हुई लेकिन बातें अच्छी थी, ज्यादा लंबी बात नहीं हुई।
WWE में जॉन सीना और निकी कुछ सालों तक एक साथ थे
WWE में जॉन सीना अगर 16 बार के चैंपियन रहे हैं तो निकी बैली ने विमेंस डिवीजन में अपना किया। निकी बैला ने विमेंस में सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक थी। जॉन सीना और निकी बैला ने साल 2012 में एक दूसरे को डेट करना शुरु किया। दोनों की पावर कपल के रुप में जाना जाता था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पहचानने में फैंस से गलती हुई
रेसलमेनिया 33 में जॉन सीना और निकी बैला ने टीम बनाकर द मिज और मरिज के खिलाफ मैच और जीता भी। मैच के बाद जॉन सीना ने अपने घुटनों पर बैठकर निकी बैला को प्रपोज किया था। ऐसा माना जा रहा था कि निकी और जॉन सीना एक दूसरे साथ रिश्ते में जुड़ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया
रेसलमेनिया 33 के कुछ वक्त बाद निकी और जॉन सीना अलग हो गए। सीना ने अपना रास्त पकड़ा जबकि निकी ने आर्टेम चिगविंटसेव के साथ नया रिश्ता जोड़ लिया। जॉन सीना ने भी अब शादी कर ली है, सीना ने अपनी पुरानी दोस्त शे शारियटज़देह के साथ शादी कर ली है।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे
रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना अंतिम बार WWE टीवी पर नजर आए थे। फायर फ्लाई फनहाउस मैच जॉन सीना का द फीन्ड के साथ हुआ था। ये बहुत ही शानदार मैच हुआ था। हालांकि इस मैच में द फीन्ड की जीत हुई थी। WWE में वैसे भी जॉन सीना अब पार्ट टाइमर की भूमिका में है। लेकिन वो अब हॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। कई शानदार मूवीज वो दे चुके हैं।