ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। लेकिन WWE का असली प्लान स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल जीत के लिए बुक करना नहीं था। इसके बजाय गोल्डबर्ग का मैच रोमन रेंस से होने वाला था।COVID-19 महामारी के कारण रोमन द्वारा साल के सबसे बड़े शो से अपना नाम वापस लेने के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका मिला और आखिरकार वो चैंपियन बनने में सफल रहे।The #MonsterAmongMen @BraunStrowman is your NEW #UniversalChampion! #WrestleMania pic.twitter.com/00XCanj01K— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 5, 2020Sports Illustrated को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेसलमेनिया 36 के लिए यूनिवर्सल टाइटल मैच में दूसरे विकल्प के तौर पर चुने जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि यूनिवर्सल टाइटल को हारने के बाद उन्हें कैसा अनुभव हुआ था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पहचानने में फैंस से गलती हुईब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा, "मैं जानता था कि कभी ना कभी तो मुझे टाइटल को हारना ही होगा, इसलिए मैं चैंपियन रहने के दौरान खुद को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाना चाहता था। वो मैच मुझे आखिरी समय में हुए बदलावों के कारण मिला था और मैं पहले से ही उसके लिए तैयार था। मैंने खुद को मिले उस मौके के बाद बहुत कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी थी। चैंपियन रहते मेरा जिन भी सुपरस्टार्स से सामना हुआ, मैं उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं।"ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थीब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग के प्रतिद्वंदी होने के दूसरे विकल्प होने के बारे में बात कीब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पहले या दूसरे विकल्प के तौर पर चुने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मानना है कि जब भी कंपनी को उनकी जरूरत पड़ेगी, वो इसी तरह अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे।उन्होंने कहा, "मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क पड़ता है तो इस बात से कि मैं जरूरत के समय पर WWE के लिए हमेशा तत्पर रहूं। मैं WWE के प्रोडक्ट को अच्छा बनाना चाहता हूं। मैं जो भी करता हूं उसे पूरी निष्ठा से करता हूं इसलिए पहला या दूसरा विकल्प होना, इस बात से मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ता।"It’s real. The #UniversalTitle is in these hands. Thank you @Goldberg and the @WWE Universe who’ve always supported. #MonsterMania #WrestleMania pic.twitter.com/OkLZxXLQD3— Braun Strowman (@BraunStrowman) April 5, 2020अब सर्वाइवर सीरीज 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन टीम रॉ को टीम स्मैकडाउन के खिलाफ जीत दिलाने की कोशिश करने वाले हैं। जहां वो कीथ ली, शेमस, एजे स्टाइल्स और रिडल का साथ देंगे।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के 5 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे