WWE हॉल ऑफ फेम ऐज (Edge) ने वापसी करते हुए रॉयल रंबल (Royal Rumble) को जीता और अब रेसलमेनिया (WrestleMania) में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच होने वाला है। WWE NXT सुपरस्टार्स कारियोन क्रॉस (Karrion Kross) भी उनसे लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो WWE में ऐज (ऐज) का मुंह दीवार के आर-पार करना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारFOX Sports पर कारियोन क्रॉस ने कहा कि वो ऐज का सामना करना चाहते हैं। क्रॉस ने कहा कि वो ऐज को दीवार पर मारना चाहते हैं। कुछ वक्त पहले दोनों को NXT में देखा गया था। ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदमैं ऐज को दीवार पर मारना चाहता हूं। मुझे लगता है ये सब कुछ देखते हुए फैंस काफी खुश होंंगे। साथ मैं ये देखना चाहता हूं कि कैसे लोग इसपर रिएक्ट करेंगे। मैं सच बोलू तो ये काफी दर्दनाक होगा।After a fist bump to Reed, Edge gets confronted by Kross before he can leave #WWENXT. Just this week, on top of a whole #RoyalRumble bumping for young stars, Edge has now had moments with Damian Priest, Pete Dunne, Finn Balor, Bronson Reed, and Karrion Kross. pic.twitter.com/8aVMhM19uX— ⌨️ Patches Chance 💖💜💙 (@patcheschance) February 4, 2021कारियोन क्रॉस ने कहा कि WWE में ऐज के साथ कहानी जबरदस्त होगी क्रॉस का कहना है कि ऐज रेसलिंग बिजनेस के बेस्ट रेसलर्स में से एक हैं और उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी की है। WWE NXT सुपरस्टार ने कहा कि वो इस वक्त रोमन रेंस और ऐज के बीच WrestleMania 37 के मैच पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो ऐज के साथ मैच के लिए इंतेजार करेंगे।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाSPEAR BY EDGE!SPEAR BY ROMAN REIGNS!🔥 🔥 🔥#SmackDown pic.twitter.com/X40rTnHdX4— WWE on BT Sport (@btsportwwe) February 20, 2021WWE WrestleMania इस बार दो दिन की होने वाली है और रोमन रेंन बनाम ऐज के मैच पर सभी की निगाहें हैं। ये इसलिए क्योंकि ऐज टाइटल के लिए लड़ रहे हैं और 10 साल पहले वो चैंपियनशिप को हारे नहीं थे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।