WWE इतिहास का अकेला सुपरस्टार जिसने लगातार 2 Money In The Bank लैडर मैच जीते

मनी इन द बैंक
मनी इन द बैंक

डब्लू डब्लू ई (WWE) के ऐसे काफी सारे इवेंट हैं जिनका इतिहास कई दशकों पुराना रहा है, जैसे रेसलमेनिया और समरस्लैम इनमें सबसे मुख्य रहे हैं। इस लिस्ट में मनी इन द बैंक पीपीवी के रूप में एक नया नाम साल 2010 में जुड़ा था।

हालांकि 2010 से पहले भी मनी इन द बैंक लैडर मैच होते आए हैं लेकिन 2010 में इसे पीपीवी का दर्जा प्राप्त हुआ था। यहाँ हम आपको WWE इतिहास के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं जिसने लगातार 2 मनी इन द बैंक लैडर मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE छोड़ चुके हैं

सीएम पंक ने 2008 और 2009 में जीतकर रचा था इतिहास

youtube-cover

-रेसलमेनिया 24 में सीएम पंक ने क्रिस जैरिको, कार्लिटो, जॉन मॉरिसन, मिस्टर कैनेडी, मोंटेल पोर्टर और शैल्टन बेंजामिन को हराकर पहली बार ब्रीफ़केस जीता था।

कुछ समय बाद उन्हें रेड ब्रांड में शिफ्ट किया गया और अपने पहले रॉ एपिसोड में ही वो बतिस्ता की मदद से ऐज को हराकर पहली बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। हालांकि 2008 अनफॉरगिवन पीपीवी में उन्हें जैरिको के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ा।

-पंक अगले साल यानी रेसलमेनिया 25 के लैडर मैच का भी हिस्सा रहे और उसमें भी उन्हें जीत हासिल हुई थी। समय आया 2009 एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का, जहाँ जैफ हार्डी 20 मिनट लंबे मैच में ऐज को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।

हार्डी काफी थक चुके थे और पंक ने इसी मौके का फायदा उठाकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और दूसरी बार चैंपियन बने। पंक के अलावा WWE के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार लगातार 2 साल मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीत सका है। खास बात ये रही कि इस दौरान उनके दोनों कैश-इन सफल साबित हुए थे।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now