Crown Jewel में हुए ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के मैच का असली प्लान सामने आया

Enter caption

केन वैलासकेज और लैसनर का मुकाबला क्राउन ज्वेल में हुआ था। जैसी फैंस को उम्मीद थी वैसा कुछ हुआ नहीं। सिर्फ दो मिनट में लैसनर ने इस मुकाबले को जीत लिया। लेकिन ये ऑरिजिनल प्लान नहीं था। प्लान कुछ और ही था।

केन और लैसनर का मैच से काफी हाइप हो गया था। इस मैच को लंबा जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डेव मैल्टजर ने बताया कि आखिर इतने बड़े मैच को छोटा क्यों रखा गया था।

मैल्टजर ने ये बताया कि पॉल हेमन चाहते थे कि ये वैसा ही मैच हो जैसा गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच हुआ था और इसमें कई बड़े मूव्स का इस्तेमाल हो। लेकिन केन को घुटने में चोट लगी थी और WWE इसके लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। इसी वजह से इस मैच को छोटा रखा गया था। WWE केन से यहां पर ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहता था।

ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?

इन दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। ये मैच फैेंस को मेन इवेंट में होने की उम्मीद थी लेकिन इसे सबसे पहले करा दिया गया था। सिर्फ दो मिनट ये मुकाबला चला और टैपआउट के जरिए लैसनर ने ये मुकाबला बड़ी ही आसानी से जीत लिया। MMA स्टाइल में ये मैच यहां पर नहीं दिखाई दिया। लैसनर भी यहां पर इस प्रकार से नजर आए थे।

केन जल्द ही अपने घुटने की सर्जरी कराने वाले हैं। तो उनका करियर यहां पर लबां नहीं चलने वाला है। 37 साल के इस सुपरस्टार ने यहां पर बड़ी डील साइन की है। अब देखना होगा कि विंस मैकमैहन उन्हें आगे किस तरह से प्रयोग में लाते हैं।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now