WWE एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) से पहले ब्लू ब्रांड का एपिसोड शानदार रहा है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.072 मिलियन रही। पहले घंटे में इस एपिसोड की व्यूअरशिप 2.038 मिलियन रही तो दूसरे घंटे में ये 2.105 मिलियन रही। दूसरे घंटे में हालांकि इस बार थोड़ा बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। WWE के लिए इस बार दोनों ब्रांड से फायदा हुआ है।
WWE को हुआ जबरदस्त फायदा
पिछले हफ्ते WWE के ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 1.990 मिलियन रही थी और इस बार 4.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दूसरे घंटे में इस बार रोमन रेंस और ऐज ने बवाल मचाया था, जिसकी वजह से फायदा देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार
इस हफ्ते शो की शुरूआत ऐज ने की और फिर रोमन रेंस भी नजर आए। रोमन रेंस ने इस बार ऐज की जमकर बेइज्जती की हालांकि सैमी जेन ने भी इसमें थोड़ा बहुत दखल दिया था। जे उसो ने सैमी जेन को शानदार स्पीयर दिया था। कुल मिलाकर देखा जाए तो Elimination Chamber को लेकर इस शो में पूरा बिल्डअप देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: 3 स्टोरीलाइंस जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में खत्म हो जानी चाहिए और 2 जो जारी रहनी चाहिए
शो की शुरूआत से लेकर अंत तक फैंस की नजरें ऐज और रोमन रेंस के ऊपर रही थी। बिग ई के लिए ये शो इस बार काफी खराब रहा क्योंकि अपोलो क्रूज ने उनके ऊपर खतरनाक हमला किया। आलम ये रहा कि बिग ई को स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। दूसरी तरफ Elimination Chamber के लिए भी बहुत ही बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी किया गया। मेन इवेंट में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और 8 दिग्गज सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर अपने मूव्स का इस्तेमाल करते हुए Elimination Chamber को अच्छे से हाइप किया।
शो के अंत में रोमन रेंस ने ऐज को शानदार अंदाज में स्पीयर दिया, शायद इस वजह से इस बार दूसरे घंटे में व्यूअरशिप काफी अच्छी देखने को मिली थी। इसका फायदा WWE को इस बार हुआ है। ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप अब काफी अच्छी हो रही है वहीं रेड ब्रांड को अभी भी काफी काम करने की जरूरत है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।