"मैंने WWE के लिए 2 बार अपनी गर्दन तुड़वाई है'

Enter caption

हाल ही में WWE ने सुपरस्टार्स के थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने पर विराम लगा दिया था। सुपरस्टार्स अब WWE द्वारा दिए गए प्लेटफॉर्म पर ही अपनी बात रख सकते हैं। ट्विच प्लेटफॉर्म को लेकर विंस मैकमैहन काफी गुस्से में थे। पूर्व WWE डिवास चैंपियन पेज ने ट्विच स्ट्रीम पर इस बार अपनी पूरी तरह भड़ास निकाली है।

ये भी पढ़ें: ''WWE में ब्रॉक लैसनर बड़ी शर्त और अपने मन मुताबिक वापसी कर सकते हैं"

WWE को लेकर बड़ा बयान

WWE द्वारा लिए गए इस फैसले से पेज खुश नहीं है। अपने स्ट्रीम पर पेज ने कहा,

इस समय ऐसा लग रहा है अब मैं इस कंपनी के साथ ज्यादा नहीं रह सकती हूं। मुझे बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लेना है। मैं थक चुकी हूं। मैंने इस कंपनी के लिए दो बार अपनी गर्दन तुड़़ाई है। मैं इंजर्ड रेसलर हूं। अब मैं रेसलिंग नहीं कर सकती हूं। मुझे दिन में काफी कुछ सहना पड़ता है। मैं पागल हो गई हूं। ट्विच एक ऐसी जगह हैं जहां पर मैं ये सब कुछ बोल सकती हूं। और मैं यहां पैसा कमा सकती हूं। अब मैं ये सबसे आगे बढ़कर कुछ करना चाहती हूं। मैं यून्यनज़ैशन के लिए तैयार हूं। इस तरह के लॉयर से मिलने के लिए भी तैयार हूं। मैं अब अपनी लाइफ को खुद कंट्रोल करूंगा। कोई और इसे कंट्रोल नहीं करेगा।

साल 2017 में पेज को WWE हाउस शो में खतरनाक इंतरी आई थी। ये इंजरी इतनी खतरनाक थी की उनका करियर लगभग खत्म हो गया था। इसके एक महीने बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। बाद में WWE में उन्होंने कुछ अलग रोल निभाए थे। पेज का पैसे का सोर्श अब ट्विच स्ट्रीम है। WWE ने जो फैसला लिया है उससे वो अब खुश नहीं है।

ये भी पढ़ें: WWE की पूर्व चैंपियन बैकी लिंच के घर आने वाली है जल्द ढेर सारी खुशियां, फोटो की शेयर

पेज ने विमेंस डिवीजन में हमेशा बहुत अच्छा काम किया। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के काफी करीब वो रही हैं। लेकिन अब वो खुश नहीं है। हालांकि चोट के कारण उनका अच्छा करियर खराब हो गया था। पेज ने विमेंस डिवीजन को आगे ले जाने में बहुत योगदान दिया है। अब देखना होगा कि पेज ने जो रिएक्शन WWE के लिए दिया है उसका क्या होता है।

ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस के टाइटल पर मंडराया खतरा, 5 फुट 8 इंच के रेसलर ने किया चैंपियन बनने का दावा