रोमन रेंस(Roman Reigns) और पॉल हेमन(Paul Heyman) पिछले साल से एक साथ में काम कर रहे हैं। कई दिग्गजों का मानना है कि पॉल हेमन के साथ आने से रोमन रेंस को काफी फायदा हुआ है लेकिन पूर्व WWE राइटर विंस रूसो(Vince Russo) को ऐसा नहीं लगता है। विंस रूसो का कहना है कि रोमन रेंस को इससे कोई फायदा ऑन स्क्रीन नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार
रोमन रेंस और पॉल हेमन को लेकर बड़ा बयान
विंस रूसो का कहना है कि स्टोरीलाइन का तभी फायदा होगा जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का एक और मैच WWE प्लान करे। पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट के रूप में पहले साल 2002 में काम किया और इसके बाद साल 2012 से 2020 तक वो उनके साथ रहे। पिछले साल अगस्त में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था और तब पॉल हेमन भी उनके साथ ब्लू ब्रांड में आ गए। जब से रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी बनी है तब से WWE टीवी पर लैसनर नजर नहीं आए है।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
SK Wrestling पर विंस रूसो ने स्टोरीलाइन पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा पॉल हेमन के पास ज्यादा करने के लिए अब कुछ नहीं है। वो यहां ब्रॉक लैसनर की वजह से ही हैं। और रोमन रेंस को अब कुछ फायदा नहीं हो रहा है। उनका ये भी कहना है कि ये स्टोरीलाइन तभी काम आएगी जब रोमन और लैसनर का एक और मैच होगा।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकार
पॉल हेमन के कैरेक्टर को लेकर विंस रूसो ने कई बड़े बयान इस इंटरव्यू में दिए। वैसे पॉल हेमन की वजह से रोमन रेंस को थोड़ा बहुत तो फायदा जरूर हुआ है और ये अधिकतर लोग मानते हैं। वैसे पिछले कुछ महीनों से विंस रूसो ने हमेशा से रोमन रेंस की स्टोरीलाइन पर सवाल खड़े किए है। रोमन रेंस इस समय हील के रूप में काम कर रहे हैं और विंस रूसो का कहना है कि उन्हें ज्यादा टीवी पर दिखाया जा रहा है, इससे उन्हें आगे जाकर नुकसान भी हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।