WWE SummerSlam में रोमन रेंस की वापसी के बाद दिग्गज और रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया के जरिए दी बड़ी प्रतिक्रिया

WWE SummerSlam, Roman Reigns, Paul Heyman, Lance Anoa
रोमन रेंस की WWE में वापसी के बाद नया रोमांच आ सकता है

Paul Heyman And Lance Anoa'i Reacts Roman Reigns Return: WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का ब्लॉकबस्टर रिटर्न देखने को मिला। अब इस चीज़ को लेकर दिग्गज और रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया के जरिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सोलो सिकोआ ने WrestleMania XL के बाद जिमी उसो को ब्लडलाइन से बाहर करते हुए इस फैक्शन में टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू को शामिल किया था। यही नहीं, सोलो ने उन्हें एक्नॉलेज नहीं करने की वजह से पॉल हेमन पर खतरनाक हमला कराके उन्हें ब्लडलाइन से बाहर कर दिया था। रोमन रेंस ने SummerSlam में वापसी करते हुए सिकोआ से इस चीज़ का बदला लिया।

बता दें, रोमन ने वापसी के बाद सोलो सिकोआ पर अटैक किया और इसका फायदा उठाकर कोडी रोड्स ने उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। अब पॉल हेमन ने रेंस की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके रिटर्न से जुड़ी कुछ वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। इस चीज़ के जरिए हेमन ने ऑरिजिनल ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज किया है।

इसके अलावा रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर लांस अनोआ'ई ने भी रोमन रेंस की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके रिटर्न से जुड़ी स्टोरी पोस्ट शेयर की है। ऐसा लग रहा है कि लांस भी रोमन को अपना ट्राइबल चीफ मानते हैं।

रोमन रेंस की WWE में वापसी के बाद सोलो सिकोआ के लिए मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं

रोमन रेंस की वापसी की वजह से सोलो सिकोआ SummerSlam में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन नहीं बन पाए। हालांकि, अभी उनके लिए मुश्किलों की बस शुरूआत हुई है। रोमन SmackDown में भी सोलो की हालत खराब करना जारी रख सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही जिमी उसो भी नए ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई में रेंस का साथ देने के लिए वापसी कर सकते हैं।

संभव है कि नए ट्राइबल चीफ ब्लू ब्रांड में पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से निपटने के लिए जल्द ही एक और मेंबर जोड़ सकते हैं। बता दें, 6 फुट 8 इंच लंबे हिकुलियो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही डेब्यू करते हुए सोलो सिकोआ को जॉइन कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now