सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस वापसी की थी और इसके बाद हील टर्न लिया था। सबसे बड़ी खबर ये थी कि पॉल हेमन भी तब से उनके साथ आ गए। जे उसो भी अब रोमन रेंस के साथ हैं। सभी फैंस काफी उत्साहित है। ब्रॉक लैसनर को छोड़कर अब पॉल हेमन रोमन रेंस को मैनेज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करने वाला WWE दिग्गज नए लुक में जल्द होगी वापसी, रोमन रेंस के ऊपर करेगा खतरनाक अटैक?
ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा सवाल
रोमन रेंस के साथ इस समय पॉल हेमन है। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि जब ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी तब क्या होगा। ब्रॉक लैसनर का फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। अब किसी को ये नहीं पता कि वो कंपनी में कब वापसी करेंगे। टॉकस्पोर्ट्स को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया था। पॉल हेमन से यहां ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर पूछा गया था तब उन्होंने कहा,
इस चीज में सबसे अच्छी बात ये मैं ही कह सकता हूं कि ब्रॉक लैसनर जो करना चाहते हैं वो करेंगे। ब्रॉक लैसनर ऐसा तब से करते आ रहे हैं जब वो छोटे थे और मुझे लगता है कि अभी भी उनमें कोई बदलाव नहीं है। मैं उनकी जिंदगी का छोटा सा हिस्सा हूं।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?
प़ॉल हेमन ने ही पिछले महीने फैंस को बताया कि ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। लैसनर की वापसी को लेकर पॉल हेमन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। और ये बात वैसे किसी को भी नहीं पता है कि उनकी वापसी कब होगी। रेसलमेनिया 36 में अंतिम बार ब्रॉक लैसनर नजर आए थे। ड्रू मैकइंटायर के साथ लैसनर का मैच हुआ था। और उस मैच में उनकी हार हुई है। ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। तब से फैंस लैसनर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि एक बात तय है कि लैसनर की वापसी तब होगी जब फैंस एरीना में वापसी कर लेंगे। पॉल हेमन फिलहाल रोमन रेंस के साथ आ गए है। ब्रॉक लैसनर की वापसी जब होगी तो क्या होगा ये सबसे बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बेइज्जती, WWE दिग्गज की चौंकाने वाली हार