करीब एक साल तक WWE रॉ के एग्सक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन रहे थे। जून 2019 से जुलाई 2020 तक वो रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि पॉल हेमन ने WWE रॉ में उन सुपरस्टार्स को पुश दिया जिनका कम उपयोग किया जाता था।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला है
Fightful Select ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि स्थापित सुपरस्टार्स को छोड़कर पॉल हेमन ने कम उपयोग किए गए सुपरस्टार्स को पुश दिया और इसमें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन भी शामिल थे। जब पॉल हेमन एग्सक्यूटिव डायरेक्टर थे तो ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ में भी रहे थे। साल 2019 ड्राफ्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में भेज दिया गया था।रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब साल 2020 ड्राफ्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को फिर से रॉ में हिस्सा बनाया गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी पॉल हेमन ने पुश देना बंद क दिया था।
WWE दिग्गज को लेकर बड़ी बात
अगस्त में पहली बार पॉल हेमन एग्सक्यूटिव पद गंवाने के बाद से नजर आए थे। पॉल हेमन WWE स्मैकडाउन में नजर आए थे। वो अब रोमन रेंस के ऑन स्क्रीन मैनेजर बन चुके हैं।रेसलमेनिया 36 में इससे पहले वो अंतिम बार ब्रॉक लैसनर के साथ नजर आए थे। ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। पॉल हेमन की जगह रॉ के एग्सक्यूटिव पद का भार ब्रूस प्रिचार्ड को दिया गया था। हाल ही में पूर्व एग्सक्यूटिव डायरेक्टर ने ने अपने रोल के बार में बताया।
पॉल हेमन ने कहा कि विंस मैकमैहन ने हमेशा उनके काम की तारीफ की और बताया कि मेरे और विंस मैकमैहन के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। वैसे ये बात सच है कि पॉल हेमन ने नए सुपरस्टार्ल को ज्यादा से ज्यादा पुश दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर बड़ी खुलासा इस रिपोर्ट में किया गया है कि उन्हें पुश नहीं दिया गया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन बाद में स्मैकडाउन में आ गए थे। वैसे कई बार इंटरव्यू में पॉल हेमन ये कह चुके हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन बड़े सुपरस्टार हैं। लेकिन फिर भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को उन्होंने पुश नहीं दिया था। स्ट्रोमैन जब स्मैकडाउन में गए तब उन्हें पुश मिला था।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 154 किलो के रेसलर को दी धमकी, Raw में हुआ था धमाकेदार मैच