रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार रॉबर्ट रूड की जोड़ी डॉल्फ़ जिगलर के साथ इसलिए बनाई गई है क्योंकि रॉ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन उन्हें एक बड़ा पुश देना चाहते हैं।
हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड के दौरान रूड और जिगलर की जोड़ी टैग टीम टर्नमॉयल मैच जीतकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनी। आपको पता ही होगा कि यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक़्त टैग टीम चैंपियंस हैं।
इसी कारण रूड और जिगलर की नई टीम के क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रॉ टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करेगी। इसलिए अब ये दोनों इस समय काफी चर्चा का विषय बन गए हैं।
द रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर ने बताया कि इस नई टीम को बनाने के पीछे दिग्गज प्रो रेसलिंग जीनियस पॉल हेमन का हाथ है और वह काफी पहले से रूड को सपोर्ट करते आए हैं।
यह भी पढ़े: विंस मैकमैहन बना रहे हैं सुपरस्टार्स के लिए बड़ा प्लान
इसके अलावा यह कहा जा रहा है कि टैग टीम टर्नमॉयल में इस टीम की जीत के पीछे की वजह रूड को वापस लाइमलाइट में लाना था क्योंकि उन्हें काफी समय से लोअर कार्ड सुपरस्टार की तरह बुक किया जा रहा था ।हालांकि इस वक़्त कुछ भी कंफर्म नहीं है लेकिन WWE के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रूड और जिगलर की टीम के नए रॉ टैग टीम चैंपियंस बनने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।
अफवाह यह है कि मॉन्स्टर अमंग मैन और द आर्किटेक्ट को टैग टीम चैंपियंस इसलिए बनाया गया था ताकि ये दोनों सुपरस्टार आगे चलकर यूनिवर्सल टाइटल के लिए फ्यूड कर सकें। इसलिए इस बात की काफी संभावना है कि क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में हमें नए टैग टीम चैंपियंस देखने को मिलेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं