WWE में पॉल हेमन ने कई सारे हील सुपरस्टार्स को मैनेज किया है, जिसमें ब्रॉक लैसनर समेत सीएम पंक शामिल है। अब WWE में पॉल हेमन यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैनेज कर रहे हैं,क्योंकि रोमन रेंस का हील किरदार बनाया गया है। रोमन रेंस अब सबसे हील रुप में WWE में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रैंंडी ऑर्टन के WWE टाइटल पर मंडराया खतरा, जीत के तुरंत बाद ही 100 किलो के रेसलर ने दी खुली चुनौती
पॉल हेमन को रोमन रेंस के साथ इसलिए दिखाया जा रहा है कि जिससे साल 2020 में उनको सबसे अच्छा हील दिखा सके। ये पहला मौका नहीं है कि जब रोमन रेंस और पॉल हेमन एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले भी ये दोनों काम कर चुके हैं लेकिन तब शील्ड में रोमन रेंस हुआ करते थे। जी हां, पंक को जब पॉल हेमन मैनेज कर रहे थे तब शील्ड का साल 2012 में डेब्यू हुआ था।
ये भी पढ़ें: 14वीं बार WWE चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने वाले रैंडी ऑर्टन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई
शील्ड को इसलिए लाया गया था कि वो सीएम पंक का टाइटल रन बचा सके। अब पॉल हेमन ने बताया कि उनका रिश्ता पॉल हेमन के साथ कैसा है। उन्होंने बताया कि शील्ड ने पंक के करियर के दौरान काफी अच्छा काम किया था।
WWE में पॉल हेमन ने रोमन रेंस के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की
Gorilla Position से बात करते हुए पॉल हेमन ने बताया कि रोमन रेंस के साथ उनका रिश्ता रोमन रेंस के साथ कैसा है। रोमन रेंस ने हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने भाई जे उसो के खिलाफ मैच लड़ा और जीता भी, उस वक्त भी पॉल हेमन उनके साथ थे। अब पॉल हेमन ने रोमन रेंस के लिए कुछ बातें बोली है।
आप लोग रोमन रेंस के डेब्यू को याद करें जिस तरह से उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा था। ये बात 8 साल पहले की है और वो शील्ड का हिस्सा थे। द शील्ड जब आई थी तब वो पंक को बचा रहे थे। तो साफ है कि हम दोनों डेब्यू के वक्त से एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। जब उन्होंने डेब्यू किया था तभी मुझे पता लग गया था कि रोमन रेंस आगे जाके क्या बनने वाले हैं।
WWE में समरस्लैम के बाद रोमन रेंस और पॉल हेमन को एक साथ दिखाया जा रहा है और दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है। देखना होगा कि पॉल हेमन और रोमन रेंस की जोड़ी कब तक WWE में रहती है।