WWE हैल इऩ ए सैल पीपीवी इस बार जबरदस्त रहा। रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर 14वीं बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। रैंडी ऑर्टन ने WWE में इतिहास रचा है। दोनों के बीच मैच भी काफी शानदार रहा। रेसलमेनिया के बाद से ड्रू मैकइंटायर पहली बार हारे हैं।ड्रू मैकइंटायर इसके बाद काफी नाराज नजर आए लेकिन नए WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन काफी खुश नजर आए।यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स- 25 अक्टूबर, 2020WWE चैंपियन ने कही बड़ी बातरैंडी ऑर्टन ने 14वीं बार WWE चैंपियनशिप जीतने पर काफी खुशी जताई। बैकस्टेज में रैंडी ऑर्टन ने अपना इंटरव्यू दिया और बड़ी बात कही। रैंडी ऑर्टन ने कहा, ये मेरा 14वां टाइटल है। इसका मतलब मेरे लिए बहुत है। ये मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि 14 बार या उससे ज्यादा टाइटल जीतने की लिस्ट में कुछ ही सुपरस्टार्स है। रिक फ्लेयर, जॉन सीना, ट्रिपल एच, मेरे मेंटर ही इस लिस्ट मे हैं। अब मैं इस लिस्ट का हिस्सा हो गया हूं। ये जीत मेरे लिए खास है और अब मैं लैजेंड की लिस्ट में हूं। शुक्रिया।EXCLUSIVE: For @RandyOrton, the 14th #WWETitle reign is 𝘵𝘩𝘦 sweetest yet. #HIAC pic.twitter.com/iucZDwik6P— WWE Network (@WWENetwork) October 26, 2020रैंडी ऑर्टन ने नया मुकाम हासिल किया है। रैंडी ऑर्टन को बहुत मेहनत इस टाइटल को जीतने में करनी पड़ी है। और इसलिए ये काफी खास है। एक समय ऐसा लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन ये मैच हार जाएंगे लेकिन अंत में उन्होंने वापसी की। रैंडी ऑर्टन की ये बड़ी जीत है। वहीं ड्रू मैकइंटायर का भी चैंपियनशिप रन काफी अच्छा रहा था। रैंडी ऑर्टन अब दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए है। उनसे पहले कुछ ही सुपरस्टार शामिल है। ये ही बात रैंडी ऑर्टन ने इंटरव्यू में कही थी। रैंडी ऑर्टन का नया रूप अब यहां से देखने को मिलेगा। वैसे भी इस साल उन्होंने शानदार काम किया है। हील के रूप में जबरदस्त काम उनका फैंस को देखने को मिला है। सभी फैंस का कहना है कि रैंडी ऑर्टन ये टाइटल डिजर्व करते थे। और अंत में WWE ने भी उन्हें काफी अच्छा तोहफा दिया है। अब रैंडी ऑर्टन नए WWE चैंपियन हैं और अब उनका नया प्रतिद्वंदी कौन होगा ये देखने वाली बात होगी। इस हफ्ते रॉ में इस बात का खुलासा होगा कि रैंडी ऑर्टन का नया प्रतिद्वंदी कौन होगा। ड्रू मैकइंटायर भी अभी रैंडी ऑर्टन को फिर से चुनौती दे सकते हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?