डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ का सीजन प्रीमियर रे मिस्टीरियो के साथ शुरू हुआ। रे वहां आकर अपने और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बारे में बताने वाले थे। लेकिन तभी वहां ब्रॉक लैसनर आ गए। ब्रॉक ने मिस्टीरियो और उनके बेटे, दोनों पर हमला किया। द बीस्ट की इन दोनो पर हमला करने की कोई वजह सामने नहीं आई है लेकिन हेमन ने WWE अथॉरिटी को इसका दोषी बताया है। हेमन ने कहा कि जब ब्रॉक "फाइट मोड" में हों तो किसी रेसलर को उनके पास खड़ा नहीं होने देना चाहिए।
इसके अलावा हेमन ने कहा कि कोई भी लैसनर का कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को चेतावनी दी और यह दावा किया कि फॉक्स स्पोर्ट्स पर स्मैकडाउन के खत्म होने पर WWE यूनिवर्स एक नया चैंपियन देखेगी।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी लुक में पिछले कुछ सालों में आया है भारी बदलाव
लैसनर को रॉ के प्रीमियर शो में देखने की संभावना तो थी लेकिन यह नहीं लगा थी कि वह रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर ऐसे हमला करेंगे। मिस्टीरियो तो फिर भी इस हमले के बाद अपने आप को संभालने में कामयाब हुए लेकिन उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। शो के मेन इवेंट में रुसेव को WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस से टाइटल जीतने का मौका मिला लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
WWE का नया युग इस हफ्ते के रॉ के प्रीमियर के साथ शुरू हुआ। अब हमें कुछ ही दिनों में स्मैकडाउन भी देखने को मिलेगी वो भी एक अलग अवतार में। इस शो में बहुत से मुकाबले देखने लायक होंगे।
शो के मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन अपने WWE टाइटल का बचाव ब्रॉक लैसनर के खिलाफ करते नजर आएंगे। रॉ में लैसनर ने मिस्टीरियो पर हमला करके यह दिखा दिया है कि वह लड़ने के पूरे मूड में हैं। अब देखना होगा किंग्सटन उनका सामना कैसे करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं