WWE के दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) को लगता है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE WrestleMania (WrestleMania) में जीत दर्ज करेंगे और साथ ही इसके बाद डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और ऐज (Edge) रिटायर हो जाएंगे।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्साडेनियल ब्रायन ने साल 2018 में एक बार फिर से वापसी की थी क्योंकि कुछ वक्त पहले उन्हें चोट आई थी और उन्हें संन्यास लेना पड़ा था। यहीं कहानी ऐज के साथ साल 2011 में हुई थी उन्हें भी गर्दन में गंभीर चोट आई थी और फिर उन्होंने रेसलिंग से किनारा कर लिया था, हालांकि साल 2020 में नौ साल बाद ऐज की वापसी हुई।यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण WWE ने WrestleMania में होने वाले धमाकेदार मैच में किया बड़ा बदलावपॉल हेमन WWE में रोमन रेंस के लिए काम कर रहे हैं। WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज और ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। Talking Smack में पॉल हेमन ने रोमन रेंस के दुश्मनों की बात की।ऐज पहले भी रिटायर हो चुके हैं और रोमन रेंस एक बार फिर से उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ डेनियल ब्रायन के साथ हो सकता है क्योंकि ब्रायन भी संन्यास ले चुके हैं और रोमन रेंस एक बार फिर से उन्हें रिटायर कर सकते हैं। रोमन रेंस इस मैच को जीतने वाले हैं और रोमन रेंस ऐज और डेनियल ब्रायन को रिटायर कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: WrestleMania के लिए WWE ने 4 बड़े मैचों को किया फाइनल, जल्द हो सकता है ऐलान View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE WrestleMania में होने वाला ट्रिपल थ्रेट मैचऐज ने इस साल WWE Royal Rumble को जीता था और रोमन रेंस को कुछ दिनों बाद WrestleMania के लिए चैलेंज किया था। दोनों का मैच बुक था कि WWE Fastlane में डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस के खिलाफ उतारा गया। रोमन रेंस ने जीत दर्ज की लेकिन WWE SmackDown में मुकाबले को बदला गया और इसको ट्रिपल थ्रेट करते हुए डेनियल ब्रायन को भी शामिल किया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।