WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में हुए स्टील केज मैच में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को उनके WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया था। अगर मैच में जे उसो ने दखल ना दिया होता तो ओवेंस की जीत तय नजर आ रही थी।Force my hand...and I will make sure you understand...who I am...The Tribal Chief.The Head of the Table.The Best of the Best.The Provider.The Protector.The Gentleman.The Giver.The Taker. Give the family my love.— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 12, 2020जे उसो ने मैच के अंतिम क्षणों में ओवेंस के हाथ को हथकड़ी लगाकर केज से बांध दिया था। इससे रोमन रेंस को केज से बाहर आने में कोई दिक्कत नहीं आई और इस तरह से उन्होंने जीत दर्ज की। चैंपियन द्वारा बेईमानी से दर्ज की गई जीत के कारण फैंस ने भी उनकी काफी आलोचना की।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो साल 2020 में रोमन रेंस के साथ हुईपॉल हेमन का केविन ओवेंस को संदेश: रोमन रेंस तुमसे बेहतर हैंTalking Smack के हालिया एपिसोड में पॉल हेमन ने केविन ओवेंस को संदेश भेजा है और कहा कि रोमन रेंस उनसे हर क्षेत्र में बेहतर हैं।हेमन ने कहा, "केविन ओवेंस को मान लेना चाहिए कि अब उन्हें हार मिल चुकी है। अगर ओवेंस कहें कि, 'क्या ये सब चीजें रोमन रेंस को मुझसे बेहतर बनाती हैं।' तो मेरा कहना होगा हां बिल्कुल, रोमन रेंस तुमसे बेहतर हैं। वो एक बेहतर फाइटर, रेसलर, पति, अच्छे पिता और अच्छे चैंपियन भी हैं।"ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के एटीट्यूड एडजस्टमेंट पर किकआउट किया हुआ हैउन्होंने आगे कहा, "इन सभी कारणों से रोमन रेंस डिफेंडिंग, अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वो ट्राइबल चीफ हैं और सभी को उन्हें हेड ऑफ द टेबल के रूप में स्वीकार कर लेना चाहिए। केवल SmackDown ही नहीं RAW और NXT के स्टार्स को भी रोमन को अपने असली चैंपियन के रूप में स्वीकार करना चाहिए।"Daniel Bryan’s got a message for Paul Heyman to relay to Roman. Y’all feel a chill? 🥶 #TalkingSmack pic.twitter.com/zT393zYqMz— ✨🌟✨KammieDee ✨🌟✨ (@KAMMEDEE) December 26, 2020अभी तक इस बात के कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं कि रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी कितनी लंबी चलने वाली है।डेनियल ब्रायन ने Talking Smack पर रोमन के खिलाफ स्टोरीलाइन के शुरू होने के संकेत दिए हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि नए साल में किसे बड़ा पुश मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में द ग्रेट खली के अच्छे दोस्त हैं