"John Cena को जल्द ही बिजनेस से बाहर कर दिया जाएगा" - WWE Crown Jewel से ठीक पहले दिग्गज को मिली Bloodline के सदस्य से धमकी 

जॉन सीना vs सोलो सिकोआ मैच धमाकेदार साबित हो सकता है
जॉन सीना vs सोलो सिकोआ मैच धमाकेदार साबित हो सकता है

John Cena: द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है। इस पोस्ट में ट्रिपल एच (Triple H) भी शामिल हैं। सीना काफी समय से ब्लडलाइन के साथ फिउड कर रहे हैं। उन्होंने फास्टलेन (Fastlane) 2023 में एलए नाइट (LA Knight) के साथ मिलकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) & जिमी उसो (Jimmy Uso) को टैग टीम मैच में हराया था।

अब सिनेशन लीडर को Crown Jewel 2023 में सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना करना है। पॉल हेमन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पुरानी वीडियो शेयर की जिसमें जॉन सीना ने द वाइजमैन के लिए ड्राफ्ट पिक किया था। इस ड्राफ्ट पिक में ट्रिपल एच का नाम सामने आने के बाद पूरा Raw लॉकर रूम हैरान रह गया था।

पॉल हेमन की इंस्टाग्राम स्टोरी
पॉल हेमन की इंस्टाग्राम स्टोरी

हेमन ने सीना को यह भी धमकी दी है कि उन्हें जल्द ही बिजनेस से बाहर कर दिया जाएगा। रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल ने Crown Jewel में होने वाले जॉन सीना vs सोलो सिकोआ मैच से ठीक पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा-

"यह पुराना है लेकिन अच्छा है और जल्द ही जॉन सीना को बिजनेस से बाहर कर दिया जाएगा।"

Triple H ने John Cena के WWE से रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

Fastlane के पोस्ट शो कान्फ्रेंस के दौरान ट्रिपल एच ने जॉन सीना के WWE से रिटायर होने को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा की। द गेम ने कहा कि सीना रेसलिंग के बाहर काफी सारी चीज़ें कर रहे हैं और रेसलिंग बिजनेस में दिए महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। ट्रिपल एच ने कहा-

"लेकिन मैं इस बात को समझता हूं जब जॉन सीना कहते हैं कि उन्हें नहीं पता है कि उनके पास कितना समय बचा हुआ है। वो उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां काफी कुछ कर रहे हैं। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि इसकी प्रशंसा करें क्योंकि जॉन काफी प्रशंसा डिजर्व करते हैं।"

कई फैंस का मानना है कि सोलो सिकोआ को अगला बड़ा स्टार बनाने के लिए जॉन सीना उनसे Crown Jewel 2023 में हार सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने सऊदी अरब में होने जा रहे इस बड़े मुकाबले को लेकर क्या प्लान बना रखा है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now