
WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल है, जोकि 25 अक्टूबर (भारत में 26 अक्टूबर) को लाइव आने वाला है। इससे पहले WWE Raw का पीपीवी से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला, जोकि काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत जितने धमाकेदार अंदाज में हुई, उसका अंत भी एक दम उम्मीद के मुताबिक ही हुआ।
SmackDown से Raw का हिस्सा बने सुपरस्टार्स नजर आए और आते ही उन्होंने जलवा बिखेरने में कोई मौका नहीं छोड़ा। इसके अलावा हैल इन ए सैल में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच से पहले ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का भी जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला और मेन इवेंट में दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के सामने भी आए।
यह भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो साबित होनी चाहिए और 3 जो बिल्कुल गलत साबित होनी चाहिए
इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए जो मुकाबला हुआ उसने सभी को काफी प्रभावित किया, तो विमेंस टैग टीम डिवीजन का जलवा देखने को मिला। द रेट्रीब्यूशन, द फीन्ड, द हर्ट बिजनेस, एजे स्टाइल्स, मैट रिडल, रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स इस एपिसोड की जान रहें।
यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ सभी को चौंकाते हुए नए फिनिशर का इस्तेमाल किया
अब इस आर्टिकल में हम WWE Raw के धमाकेदार एपिसोड की जबरदस्त तस्वीरों पर नजर डालेंगे, जो शायद आपने मिस कर दी होंगी:
#) Raw में हुआ द हर्ट बिजनेस और रेट्रीब्यूशन के बीच मुकाबला


#) SmackDown से Raw में आए मैट रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ सिंगल्स मैच


#) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लाना ने असुका को चैलेंज किया



#) Raw में फैटल 4वे विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला


#) न्यू डे के कोफी किंग्सटन का मुकाबला शेमस के खिलाफ हुआ। इस मैच में जेवियर वुड्स रिंगसाइड पर मौजूद थे

#) Raw में द मिज और जॉन मॉरिसन vs टकर और एल ग्रैनगोर्डो के बीच टैग टीम मैच हुआ


#) Raw में कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला हुआ


#) Raw के मेन इवेंट में आमने-सामने आए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन

