WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल है, जोकि 25 अक्टूबर (भारत में 26 अक्टूबर) को लाइव आने वाला है। इससे पहले WWE Raw का पीपीवी से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला, जोकि काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। शो की शुरुआत जितने धमाकेदार अंदाज में हुई, उसका अंत भी एक दम उम्मीद के मुताबिक ही हुआ।
SmackDown से Raw का हिस्सा बने सुपरस्टार्स नजर आए और आते ही उन्होंने जलवा बिखेरने में कोई मौका नहीं छोड़ा। इसके अलावा हैल इन ए सैल में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच से पहले ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का भी जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला और मेन इवेंट में दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के सामने भी आए।
इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए जो मुकाबला हुआ उसने सभी को काफी प्रभावित किया, तो विमेंस टैग टीम डिवीजन का जलवा देखने को मिला। द रेट्रीब्यूशन, द फीन्ड, द हर्ट बिजनेस, एजे स्टाइल्स, मैट रिडल, रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स इस एपिसोड की जान रहें।
अब इस आर्टिकल में हम WWE Raw के धमाकेदार एपिसोड की जबरदस्त तस्वीरों पर नजर डालेंगे, जो शायद आपने मिस कर दी होंगी:
#) Raw में हुआ द हर्ट बिजनेस और रेट्रीब्यूशन के बीच मुकाबला
द हर्ट बिजनेस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए द रेट्रीब्यूशन को सबमिशन के जरिए हरायाRaw में द फीन्ड ने रेट्रीब्यूशन के सभी मेंबर्स पर अटैक किया और अंत में टी-बार को सिस्टर एबीगेल दे दिया
#) SmackDown से Raw में आए मैट रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ सिंगल्स मैच
एजे स्टाइल्स ने खुलासा किया कि Raw अंडरग्राउंड के पूर्व बाउंसर जॉर्डन ओमोग्बेहीन उनके बॉडीगार्ड होंगेएजे स्टाइल्स और मैट रिडल के बीच जबरदस्त एक्शन पैक मैच हुआ, लेकिन अंत में एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज की
#) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लाना ने असुका को चैलेंज किया
असुका ने बेहतरीन मैच में सबमिशन के जरिए लाना को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड कियाRaw विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद असुका के ऊपर अटैक करती हुईं शायना बैजलर
लाना को Raw में एक बार फिर नाया जैक्स ने अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया
#) Raw में फैटल 4वे विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला
रूबी रायट अपनी प्रतिद्वंदी के ऊपर रिंग के ऊपर से जबरदस्त मूव लगाते हुए
नाया जैक्स और शायना बैजलर ने आसानी से इस मैच को जीत लिया
#) न्यू डे के कोफी किंग्सटन का मुकाबला शेमस के खिलाफ हुआ। इस मैच में जेवियर वुड्स रिंगसाइड पर मौजूद थे
शेमस के ऊपर जबरदस्त मूव लगाते हुए कोफी किंगस्टन, इस मैच को अंत में कोफी किंगस्टन ने ही जीत लिया
#) Raw में द मिज और जॉन मॉरिसन vs टकर और एल ग्रैनगोर्डो के बीच टैग टीम मैच हुआ
टकर ने इस बात का ऐलान किया कि इस मैच में उनके पार्टनर एल ग्रैनगोर्डो होंगेएल ग्रैनगोर्डो और टकर ने जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की
#) Raw में कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला हुआ
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहले लो ब्लो दिया और फिर किक मारते हुए पिनफॉल के जरिए इस मैच को जीताकीथ ली ने Raw में हुए इस मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को लो ब्लो दे दिया
#) Raw के मेन इवेंट में आमने-सामने आए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने हैल इन ए सैल पीपीवी में मैकइंटायर के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बात कीWWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर सैल के ताले को तोड़कर उसके अंदर चले गए और इसी के साथ शो खत्म हुआ