WWE SummerSlam के लिए ऐज के संभावित प्रतिद्वंदी का नाम सामने आया, 35 साल के सुपरस्टार से होगा मुकाबला?

ऐज को लेकर बड़ी खबर
ऐज को लेकर बड़ी खबर

WWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) अगस्त में होगा। WWE ने अभी से इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार इस साल का ये सबसे बड़ा पीपीवी होगा। WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) भी इस पीपीवी का हिस्सा हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ऐज इस पीपीवी के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि SummerSlam 2021 में ऐज बेबीफेस रूप में नजर आएंगे। WrestleVotes ने अब अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया कि SummerSlam में ऐज का मुकाबला सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ होगा।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Money in the bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन का मैच बुक किया गया है

Ad

WWE दिग्गज ऐज के मैच को लेकर बड़ी खबर

ऐज और सैथ रॉलिंस का इतिहास शानदार रहा था। ऐसा नहीं है कि पहली बार ये दोनों WWE रिंग में आमने-सामने होंगे। ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच अगर सिंगल मैच होगा तो फिर ये ऐतिहासिक मैच होगा। सैथ रॉलिंस इससे पहले कई बार ऐज के साथ मुकाबले की बात कह चुके हैं। ऐज ने भी रॉलिंस के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई थी।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

Ad

ये भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के कारण रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार ने कहा 'अलविदा', ब्रॉक लैसनर को कहा गया डरपोक

रोमन रेंस के साथ ऐज की राइवलरी अब खत्म हो गई। ब्लू ब्रांड में देखा जाए तो सैथ रॉलिंस बड़े सुपरस्टार हैं और ऐज का उनके साथ मुकाबला हर कोई देखना चाहता है। सैथ रॉलिंस पहले भी ऐज के साथ काफी काम कर चुके हैं। रिंग में दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार रहेगी। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि SummerSlam 2021 में जॉन सीना और रोमन रेंस का मुकाबला होगा। इसके अलावा बॉबी लैैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मैच भी यहां देखने को मिल सकता है। अगर ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होगा तो फिर फैंस को इस पीपीवी में मजा आ जाएगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications