रेसलमेनिया(WrestleMania 37) अब काफी नजदीक आ चुका हैं। ऐसा लग रहा है कि पीपीवी के लिए WWE के पास बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के लिए बड़ा प्लान है। रेसलवोट्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE ने काफी बड़ा प्लान इस पीपीवी के लिए बनाया हुआ है। रेसलवोट्स ने ट्विटर पर WWE टाइटल को लेकर पोस्ट किया है। ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाWWE WrestleMania 37 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयाइस ट्वीट के अनुसार WrestleMania 37 में द मिज WWE चैंपियनशिप को फीचर नहीं करेंगे। द मिज के पास अभी ये चैंपियनशिप हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार WrestleMania 37 में WWE टाइटल को बॉबी लैश्ले हैडलाइन करेंगेे। इससे एक बात तय हो गई है कि जल्द ही द मिज अपनी WWE चैंपियनशिप हारने वाले हैं। हालांकि ये रिपोर्ट में कही गई बातें कंफर्म नहीें है। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारIt’s that time of year- LOTS of misinformation b/w sources, which happens around WM. However, from source: WWE Title match- The Miz isnot scheduled to be involved. As of now, Bobby Lashley IS.— WrestleVotes (@WrestleVotes) February 22, 2021Elimination Chamber 2021 के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने अपनी WWE चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड कर ली थी लेकिन अचानक उनके ऊपर बॉबी लैश्ले नेे हमला कर दिया था। इसके बाद द मिज ने आकर अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर दिया। द मिज इस समय नए WWE चैंपियन हैं लेकिन रेड ब्रांड के एपिसोड में फिर लैश्ले ने उन्हें चुनौती पेश कर दी है। अगले हफ्ते रेड ब्रांड में द मिज और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदबॉबी लैश्ले को WWE अब बड़ा पुश देना चाहता है और इसकी शुरूआत हो गई है। अगले हफ्ते रेड ब्रांड में ऐसा लगता है कि वो WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर लेंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 37 में इस बार चैंपियन बनकर बॉबी लैश्ले जाने वाले हैं और रेसलवोट्स के ट्वीट में भी ये बात कही गई है। लैश्ले को पुश देने की मांग काफी पहले से फैंस द्वारा की जा रही है। आखिरकार WWE ने उन्हें पुश देने का पूरी तरह मन बना लिया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।