WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने गलती से अपने भाई जे उसो (Jey Uso) को जिमी (Jimmy) कहकर संबोधित कर दिया था, जिसपर आर-ट्रुथ (R-Truth) ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस के कारण नहीं होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी, चौंकाने वाली वजह आई सामने
द उसोज़ ने SmackDown के पिछले एपिसोड में SmackDown टैग टीम टाइटल के लिए रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया, जिसमें द मिस्टीरियोज को जीत मिली। हालांकि रिप्ले से पता चला जिमी तीन-गिनती के दौरान ही अपना कंधा उठाने में कामयाब हुए थे।
रोमन रेंस द उसोज़ की द मिस्टीरियोस के खिलाफ हार से काफी गुस्से में दिखाई दिए। रोमन रेंस ने इस सेगमेंट के समापन के दौरान जे को जिमी कहकर संबोधित किया, वह अपनी इस गलती से काफी नाराज भी दिखाई दिए। हालांकि बाद में जे ने रोमन को सही किया।
"जिस तरह से चीजें हो रही हैं, क्या इससे कोई फर्क भी पड़ता है?" रोमन रेंस ने जे उसो से कहा।
FOX के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर WWE ने इस क्लिप को अपलोड किया था, और इस पोस्ट पर आर-ट्रुथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
पूर्व WWE 24/7 चैंपियन आर-ट्रुथ ने कहा कि रोमन रेंस के पास "एक आर-ट्रुथ मोमेंट" था।
यह भी पढ़ें: WWE Draft 2021 की तारीख का हुआ ऐलान, कई दिग्गज सुपरस्टार्स को नए ब्रांड से होगा जबरदस्त फायदा?
WWE स्टार आर-ट्रुथ अपने इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं
आर-ट्रुथ को WWE फैंस सबसे मनोरंजक सुपरस्टार्स में से एक के रूप में जानते हैं। 2019 से ही 24/7 टाइटल के साथ उनकी मनोरंजक स्टोरीलाइन को बहुत पसंद किया गया, और उन्हें फैंस के बीच काफी लोकप्रियता मिली।
2019 में WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली द्वारा 24/7 टाइटल पेश किये जाने से पहले, आर-ट्रुथ एक कॉमेडी कैरेक्टर थे। वह हमेशा ही अपने कॉमेडियन कैरेक्टर के लिए काफी चर्चाओं में रहे हैं। 2016 के Royal Rumble मैच के दौरान भी वह रिंग के अंदर एक सीढ़ी ले आए थे।
उन्हें लगा कि यह वर्ल्ड टाइटल के लिए एक लैडर मैच है। हांलांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और केन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। आप आर-ट्रुथ के और यादगार पलों को एंजॉय करने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैं
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!