Randy Orton And CM Punk Will Appear On NXT: WWE ने हाल ही में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और सीएम पंक (CM Punk) को अक्टूबर में होने वाले स्पेशल इवेंट्स का हिस्सा बनाकर चौंका दिया है। पंक मौजूदा समय में Raw में ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड का हिस्सा हैं। वहीं, रैंडी को Bash in Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।
NXT ने CW Network के साथ नई डील साइन की है। इस शो का 1 अक्टूबर से CW Network पर प्रसारण होने वाला है। बता दें, इस नेटवर्क पर NXT के डेब्यू एपिसोड का शिकागो में ऑलस्टेट एरीना से लाइव प्रसारण किया जाएगा और सीएम पंक इस शो में नज़र आने वाले हैं।
वहीं, 8 अक्टूबर को होने वाला NXT का एपिसोड सेंट लुईस से लाइव आने वाला है और रैंडी ऑर्टन इस शो में मौजूद रहने वाले हैं। बता दें, यह बड़ा ऐलान इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान किया गया।
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन को लेकर किए गए बड़े ऐलान को लेकर दी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने कंपनी के जेट से रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक के NXT में आने का ऐलान किया था। अब ट्रिपल ने शॉन को जवाब देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। द गेम ने X पर माइकल्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,
"The CW एरा में NXT की शुरूआत करने का क्या शानदार तरीका है। 1 अक्टूबर को शिकागो में होने वाले NXT के एपिसोड में सीएम पंक दिखाई देंगे। वहीं, 8 अक्टूबर को होने वाले एपिसोड में रैंडी ऑर्टन नज़र आने वाले हैं। शॉन माइकल्स शानदार काम करना बंद नहीं कर रहे हैं। (और शॉन... हम लोग जेट के बारे में बात करेंगे।)"
बता दें, सीएम पंक पिछले साल NXT प्रीमियम लाइव इवेंट Deadline में भी नज़र आए थे। इसके अलावा द अंडरटेकर, कोडी रोड्स, जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी NXT में दिखाई दे चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE अब NXT को डेवलपमेंटल ब्रांड नहीं बल्कि Raw और SmackDown के बाद तीसरे बड़े शो के रूप में देख रही है। अब यह देखना रोचक होगा कि पंक और रैंडी ऑर्टन अक्टूबर में NXT में नज़र आने के बाद क्या करने वाले हैं।