Randy Orton Attacks WWE Official: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के द्वारा रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए एक बड़ा मैच कैंसिल हो गया है। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस ग्रैंडेस्ट स्टेज पर लड़ने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। केविन ने ऐलान किया कि वो चोटिल हैं और WrestleMania से बाहर हो चुके हैं।
केविन ओवेंस के SmackDown में अनाउंसमेंट के दौरान निक एल्डिस रिंग में ही थे। रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की और केविन ओवेंस चले गए। रैंडी रिंग में काफी मायूस दिखाई दे रहे थे और निक एल्डिस ने ऑफिशियल तौर पर बता दिया कि रैंडी के पास अब WrestleMania 41 के लिए कोई मैच नहीं है। रैंडी ने अगले ही पल कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में फैंस ने बिल्कुल नहीं सोचा था।
रैंडी ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए SmackDown के जनरल मैनेजर निक पर RKO लगा दिया और रिंग छोड़कर बैकस्टेज चल गए। एल्डिस खुद पर हुए अटैक के बाद काफी समय तक खड़े नहीं हो पाए और फिर उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। ऑर्टन को केविन से बदला लेने की इच्छा थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। इसी वजह से उनका WWE ऑफिशियल पर गुस्सा फूटा है। एल्डिस पर हमला करने के लिए शायद रैंडी को सजा मिल सकती है। संभव है कि उन्होंने सस्पेंड किया जा सकता है, क्योंकि वो पहले भी ऐसा कुछ कर चुके हैं।
क्या WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन और निक एल्डिस का मैच संभव है?
WWE Wrestlemania 41 बेहद करीब है और अब WWE के पास रैंडी ऑर्टन की रिप्लेसमेंट ढूंढने के लिए कम समय है। साफ तौर पर रैंडी का ग्रैंडेस्ट स्टेज को लेकर फ्यूचर अधर में लटक गया है। हालांकि, वाइपर का नाम दिग्गजों में आता है और वो मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इसी वजह से WWE उन्हें WrestleMania जैसे अहम स्टेज से बिल्कुल दूर नहीं करना चाहेगा।
SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस पर पहली बार रैंडी ने RKO नहीं लगाया है। वो पहले भी WWE ऑफिशियल को धराशाई कर चुके हैं। निक WWE में आने से पहले एक्टिव रेसलर थे और वो पूर्व NWA चैंपियन हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो भी तगड़े इन रिंग स्टार हैं। वो रैंडी के खिलाफ उतरने और खुद पर हुए हमले का बदला लेने का फैसला कर सकते हैं।