मशहूर रैपर ने विंस मैकमैहन की कंपनी WWE को कहा 'फर्जी', गुस्से में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने लगाई क्लास

WWE
WWE

हाल ही में सोलजा बॉय(Soulja Boy) के ट्विटर ने बवाल मचा दिया है। बॉय ने ट्विटर पर विंस मैकमैहन(Vince McMahon) की कंपनी WWE को 'फर्जी' कह दिया था। अब इस चीज का को 14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने डिफेंड किया और बॉय को जमकर लताड़ लगाई है। आपको बता दें WWE में रैंडी ऑर्टन का बहुत बड़ा नाम है और दिग्गजों की लिस्ट में वो आते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने दिया तगड़ा जवाब

सोलजा बॉय का पूरी दुनिया में काफी बड़ा नाम है क्योंकि वो प्रसिद्ध रैपर हैं। साल 2007 में Crank That के रिलीज के बाद वो सभी की नजरों में आ गए थे। 30 साल के इस सुपरस्टार ने हाल ही में WWE पर आरोप लगाते हुए इसे 'फर्जी' कहा। इसके बाद WWE सुपरस्टार टी-बार ने इस बात का खुलासा करते हुए उन्हें बताया कि असली रेसलिंग क्या होती है।

यह भी पढ़ें: 3 कारणों से ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania का हिस्सा होना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें नहीं होना चाहिए

टी-बार ने दिया जवाब
टी-बार ने दिया जवाब

टी-बार से एक कदम आगे रैंडी ऑर्टन ने निकले और उन्होंने WWE को तरफ से बोलते हुए बॉय की क्लास लगा दी। रैंडी ऑर्टन ने यहां एक और रैपर बैड बनी का नाम लिया जो इस बिजनेस की बहुत इज्जत करते हैं। इस साल जनवरी 2021 से बैड बनी WWE में परफॉर्म कर रहे हैं और वो भी शानदार रैपर हैं।

 रैंडी ऑर्टन का ट्वीट
रैंडी ऑर्टन का ट्वीट
 रैंडी ऑर्टन ने WWE को किया डिफेंड
रैंडी ऑर्टन ने WWE को किया डिफेंड
ट्विटर पर हुई कहासुनी
ट्विटर पर हुई कहासुनी
रैंडी ऑर्टन ने सिखाया सबक
रैंडी ऑर्टन ने सिखाया सबक

यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिए

वैसे सोलजा बॉय का एक रैपर के रूप में बहुत बड़ा नाम है लेकिन इस बार अपने ट्वीट पर वो बुरा फंस गए है। ट्विटर पर WWE फैंस ने भी उनकी जमकर क्लास लगाई और कई सुपरस्टार्स ने भी उन्हें इसे लेकर जवाब दिया है। रैंडी ऑर्टन हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और इस तरह के लोगों को वो पहले भी जवाब दे चुके हैं। कई दशकों से रैंडी ऑर्टन WWE में काम कर रहे हैं और वो हमेशा कंपनी के प्रति वफादार रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links