इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के लिए कुछ खास नहीं रही। रैंडी ऑर्टन को रिडल(Riddle) के खिलाफ एक चौंकाने वाली हार मिली। रैंडी ऑर्टन की इस हार से पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया। इस हार के बाद पहली बार रैंडी ऑर्टन ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रैंडी ऑर्टन बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और रिडल के खिलाफ उनकी हार किसी के समझ में नहीं आ रही है। खुद मैच के बाद काफी निराश ऑर्टन नजर आए थे। यह भी पढ़ें:"WWE में शानदार करियर के लिए विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच की हमेशा के लिए आभारी रहूंगी"Be careful what you wish for, bro...#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/ZhaGZ7tLmW— WWE Universe (@WWEUniverse) April 20, 2021WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने हार के बाद दी पहली प्रतिक्रियाWWE Raw में बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन ने अपना इंटरव्यू दिया और इस बीच में रिडल भी आ गए थे। रिडल ने रैंडी ऑर्टन से साथ में टीम बनाने को लेकर कहा। ऑर्टन ने उस समय कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में एडम पीयर्स से रिडल के खिलाफ मैच की मांग कर दी। WWE ने भी उनकी बात मानते हुए इस मैच का ऐलान कर दिया। यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस की जबरदस्त जीत के बाद उन्हें खास अंदाज में दी बधाईजब इस मैच का ऐलान हुआ तो सभी को पता था कि रैंडी ऑर्टन की पक्का इस मैच में जीत होगी। ये मैच काफी अच्छा भी रहा लेकिन नतीजा काफी चौंकाने वाला रहा। रैंडी ऑर्टन RKO मारने गए लेकिन रिडल ने पलटवार करते हुए रोलअप कर के ये मैच जीत लिया। अब रैंडी ऑर्टन ने ट्विटर पर रिडल के लिए शानदार मैसेज भेजा है।यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन ने अपने परिवार पर लगाए आरोप, रोमन रेंस के बड़े मैच को लेकर खुलासा, जॉन सीना का चौंकाने वाला बयान@RandyOrton vs @SuperKingofBros is 💴 He’s a prick and needs a good ass whoopin.... but also impressed me tonight. Fuck. He beat me. Ok ‘bro’ let’s do this.....Also happy #420AllDay https://t.co/3gVR68TZUG— Randy Orton (@RandyOrton) April 20, 2021रैंडी ऑर्टन 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और रिडल ने उन्हें हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। रिडल को मेन रोस्टर में आए हुए एक साल ही अभी हुआ है और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उनकी जीत होना बहुत बड़ी बात उनके करियर के लिए है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।