3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट मिस कर सकते हैं

WWE Royal Rumble 2025 मिस करना दुखदाई होता है (Photos: WWE.com)
WWE Royal Rumble 2025 मिस करना दुखदाई होता है (Photos: WWE.com)

Superstars Can Miss Royal Rumble 2025: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का आयोजन 1 फरवरी 2025 को करने वाली है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई बार कुछ पूर्व रेसलर्स और दिग्गज वापसी करते हुए नजर आते हैं। अब चूंकि यह शो अब महज कुछ सप्ताह दूर है, तो ऐसे में कुछ परफॉर्मर्स को देखने की उम्मीद फैंस लगा रहे हैं। हालांकि ऐसे भी कुछ सुपरस्टार्स हैं, जो शायद इसको मिस कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Royal Rumble 2025 मिस कर सकते हैं।

Ad

#3 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने हाल में बताया था कि उनकी चोट मुश्किल से भरी हुई है

Ad

Clash at the Castle 2024 में अपना आई क्विट मैच हारने के बाद 4 अक्टूबर 2024 को SmackDown में वापस आए एजे स्टाइल्स को उसी एपिसोड में कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। यह बाद में मालूम हुआ था कि उन्हें लिसफ्रैंक इंजरी हुई है। हाल में एक फैन ने उनकी चोट को लेकर पूछा था तो द फिनॉमिनल वन ने कहा था कि वह मुश्किल भरी है। ऐसे में उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है। अगर ऐसा होता है तो वह Royal Rumble 2025 को मिस कर सकते हैं। 2016 में इसी प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए WWE डेब्यू करने वाले स्टाइल्स अगर इस साल नहीं नजर आते हैं तो यह 2023 के बाद दूसरा मौका होगा जब वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट से दूर होंगे।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Royal Rumble 2025 को मिस कर सकते हैं

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन बेहद ताकतवर हैं, लेकिन बीमारी किसी को भी कमजोर और मुश्किल में डाल सकती है। यही वजह है कि द मॉन्स्टर अमंग मेन को अपना वजन भी कम करना पड़ा है। इस वजह से उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि हाल में पूर्व द वायट फैमिली मेंबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें वह जिम में दिखाई दे रहे हैं। इसमें उन्होंने Royal Rumble मैच में से किसी को बाहर फेंकने में कोई मुश्किल ना होने की बात कही थी। हालांकि, अगर वो WWE द्वारा क्लियर नहीं किए जाते हैं, तो उनकी वापसी नहीं होगी।

#1 रैंडी ऑर्टन WWE Royal Rumble 2025 को शायद मिस कर सकते हैं

रैंडी ऑर्टन को 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown में केविन ओवेंस ने पाइलड्राइवर मूव हिट करके टीवी से दूर कर दिया था। इस बीच द प्राइजफाइटर ने कोडी रोड्स के साथ Bad Blood 2024 के अंतिम पलों में दिए धोखे से जुड़ी स्टोरी जारी रखी। वह Royal Rumble 2025 में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से टाइटल जीतने के लिए लैडर मैच का हिस्सा होंगे। WWE अगर चाहे तो द वाइपर को मैच में वापस लाकर केविन की हार का कारण बना सकती है। हालांकि, WWE अपने चैंपियनशिप मैच को खराब नहीं करना चाहेगा। ऐसे में रैंडी इस इवेंट के बाद आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications