3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE Bash In Berlin 2024 में हारने की स्थिति में हील टर्न ले सकते हैं 

WWE Bash In Berlin 2024, Randy Orton, Kevin Owens, Bianca Belair, Jade Cargill,
क्या WWE Bash In Berlin में हील टर्न लेंगे रैंडी ऑर्टन? (Photo: WWE.com)

Superstars Can Turn Heel After Defeat: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) काफी करीब आ चुका है। इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान कर दिया गया है। जर्मनी में होने वाले Bash In Berlin 2024 में कुछ सुपरस्टार्स का जीतना काफी जरूरी है।

संभव है कि ये सुपरस्टार्स हारने की स्थिति में गुस्से में आकर हील टर्न लेने का फैसला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bash In Berlin 2024 में हारने की स्थिति में हील टर्न लेते हुए चौंका सकते हैं।

3- WWE Bash In Berlin 2024 में हारने पर बियांका ब्लेयर या जेड कार्गिल में से कोई एक हील टर्न ले सकती हैं

बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को Bash In Berlin 2024 में अनहोली यूनियन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इन दोनों टीम्स के बीच हुए पिछले चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। देखा जाए तो अनहोली यूनियन की आईला डौन और एल्बा फायर चतुर सुपरस्टार हैं।

इस वजह से संभव है कि ये दोनों Bash In Berlin में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को किसी तरह हरा सकती हैं। देखा जाए तो बियांका और जेड का ताकतवर टीम होने के बावजूद भी बड़े स्टेज पर टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाना काफी शर्मनाक चीज़ होगी। यही कारण है कि हार के बाद इन दोनों में से कोई एक अपनी साथी पर हील टर्न लेते हुए उनके साथ टीम का अंत कर सकती हैं। इसके बाद ब्लेयर और कार्गिल के बीच फिउड देखने को मिल सकता है।

2- केविन ओवेंस WWE में हील टर्न लेने के संकेत देने लगे हैं

कोडी रोड्स ने खुद केविन ओवेंस को Bash In Berlin के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देने का फैसला किया था। अब इस मुकाबले को ऑफिशियल किया जा चुका है। केविन ने दो हफ्ते पहले SmackDown में कोडी पर स्टील चेयर से अटैक करने के संकेत दिए थे। वहीं, ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में ओवेंस ने रोड्स पर गलती से हमला कर दिया था।

इसके अलावा उन्होंने मेन इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर पर टाइटल से हमला करने के संकेत भी दिए थे। इस बात की संभावना ज्यादा है कि कोडी रोड्स Bash In Berlin में केविन ओवेंस को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। वहीं, केविन हार के बाद अपना असली रूप दिखाते हुए कोडी पर हमला करके हील टर्न ले सकते हैं। ऐसा होने पर इन दोनों के बीच रीमैच सेटअप हो जाएगा।

1- क्या रैंडी ऑर्टन WWE Bash In Berlin में बहुत बड़ा कदम उठाने वाले हैं?

रैंडी ऑर्टन Bash In Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। हालांकि, रैंडी के यह मैच जीतने की संभावना काफी कम है। ऐसा लग रहा है कि रिंग जनरल यह मुकाबला जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में अपना रन जारी रख सकते हैं।

बता दें, यह ऑर्टन की वापसी के बाद प्रीमियम लाइव इवेंट में 7वीं हार होगी। यही कारण है कि एपेक्स प्रिडेटर मुकाबले के बाद आपा खोकर गुंथर पर खतरनाक हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं। इसके बाद रैंडी ऑर्टन उन्हें रोकने आए ऑफिशियल्स की भी बुरी तरह पिटाई करके विलन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications