4 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2023 का हिस्सा थे लेकिन अभी चोट के कारण बाहर हैं

Ujjaval
WWE में इस समय कुछ स्टार्स चोट के कारण बाहर हैं (Photo: WWE.com
WWE में इस समय कुछ स्टार्स चोट के कारण बाहर हैं (Photo: WWE.com

Stars Part Last Year Survivor Series Currently Injured: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) कुछ दिनों दूर है और इस शो के लिए फैंस उत्साहित हैं। पिछले साल का Survivor Series धमाकेदार था और इसे इतिहास के सबसे यादगार शोज़ में आसानी से गिना जा सकता है। बता दें कि इस शो में कई बड़े स्टार्स नज़र आए थे और उन्होंने अपने काम से फैंस का दिल जीता था। 2024 का इवेंट करीब है और पिछले साल के शो का हिस्सा बने कुछ स्टार्स अभी अलग-अलग कारणों से एक्शन से दूर हैं। इस आर्टिकल में हम 4 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Survivor Series 2023 का हिस्सा थे लेकिन अभी चोट के कारण बाहर हैं।

Ad

4- WWE स्टार ओस्का WWE Survivor Series 2023 का हिस्सा थीं लेकिन अभी चोटिल हैं

Ad

ओस्का ने WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। ओस्का Survivor Series 2023 का हिस्सा थीं और वो उस समय डैमेज कंट्रोल का हिस्सा थीं। मैच में उनकी टीम को भले ही हार मिली लेकिन ओस्का का प्रदर्शन अच्छा रहा। 2024 में भी उन्होंने काफी प्रभावित किया लेकिन उन्हें घुटने में चोट आई। इसके बावजूद वो काम करती रहीं और Backlash France में उनका आखिरी मैच आया। इसमें उन्होंने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दी। इसके बाद से ओस्का एक्शन से दूर हैं और उन्होंने ब्रेक पर जाने के थोड़े समय बाद ही सर्जरी कराई थी। अभी तक उनकी वापसी पर कोई अपडेट नहीं आया है।

3- शॉट्ज़ी WWE Survivor Series 2023 में नज़र आई थीं

Ad

शॉट्ज़ी ने पिछले साल Survivor Series में विमेंस वॉरगेम्स मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच द्वारा उन्हें काफी फायदा हुआ था। हालांकि, एक चोट के कारण शॉट्ज़ी बहुत समय से नज़र नहीं आई हैं। बता दें कि उन्हें फरवरी 2024 में NXT के एक एपिसोड में चोट लगी थी और इसके बाद से ही वो एक्शन से दूर हैं। उन्हें ACL में चोट आई थी और इसे ठीक होने में लगभग 9 महीने लगते हैं और इस हिसाब से देखा जाए तो उनकी वापसी करीब है। वो अगले एक-दो महीने के अंदर दोबारा रिंग में आकर फैंस को प्रभावित कर सकती हैं।

2- शार्लेट फ्लेयर WWE एक्शन से दूर हैं

Ad

शार्लेट फ्लेयर पिछले साल Survivor Series WarGames इवेंट का हिस्सा थीं। वो विमेंस WarGames मुकाबले में नज़र आई थीं और उन्होंने यहां अच्छा काम किया था। फ्लेयर दिसंबर 2023 में चोटिल हो गईं और इसके बाद से ही एक्शन से दूर हैं। उन्होंने 2024 के अब तक के सभी बड़े शोज़ को मिस किया और अभी भी उनकी वापसी को लेकर ढेर सारे सवाल खड़े हुए हैं। Survivor Series 2024 करीब है और अभी उनकी वापसी बेहद मुश्किल लग रही है। ऐसा महसूस होता है कि वो सीधा अगले साल ही रिटर्न करेंगे। जब फ्लेयर दोबारा रिंग में नज़र आएंगी, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हैं

Ad

रैंडी ऑर्टन के लिए Survivor Series WarGames 2023 इवेंट काफी ज्यादा सफल साबित हुआ था। बता दें कि इस शो द्वारा ही रैंडी ने डेढ़ साल बाद अपनी वापसी की थी। उन्होंने मेंस WarGames मैच में कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, जे उसो और सैमी ज़ेन का साथ दिया था। उनके चलते ही मैच में जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर को हार मिली थी। रैंडी ऑर्टन ने पिछले एक साल में काफी अच्छा काम किया है। हालांकि, Crown Jewel 2023 के बाद SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस के खतरनाक हमले के चलते चोटिल हो गए और अभी एक्शन से दूर हैं। रैंडी जिस तरह घायल होकर गए थे, कुछ हफ्तों तक उनकी वापसी मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications