Superstars Fans Want John Cena to Face: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अगले साल रिटायर होने वाले हैं। वो 2025 में लगातार नज़र आएंगे और साल के अंत के साथ करियर को भी खत्म करेंगे। सीना के इस टूर के लिए हर कोई उत्साहित है। फैंस इसी वजह से उनके अलग-अलग संभावित विरोधियों के कयास लगा रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसे बड़े नाम हैं, जिनसे सीना का मैच तो जरूर होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर में मैच नहीं हुआ, तो फैंस को जमकर गुस्सा फूटेगा। 5- कोडी रोड्स और जॉन सीना का WWE में मैच बेहतरीन हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने काफी सालों तक WWE के टॉप बेबीफेस के रूप में काम किया। अब यह किरदार कोडी रोड्स निभा रहे हैं और वो इसमें काफी सफल भी हुए हैं। ऐसे में मौजूदा समय के सबसे बड़े बेबीफेस का पहले के सबसे बेस्ट फेस से मैच हर कोई देखना चाहेंगे। अमेरिकन नाईटमेयर के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप भी है और ऐसे में जॉन सीना 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लक्ष्य से भी उन्हें चैलेंज दे सकते हैं। अगर यह मैच नहीं हुआ, तो फैंस काफी निराश होंगे। 4- ब्रॉन ब्रेकर को WWE दिग्गज जॉन सीना के खिलाफ लड़ने से फायदा होगा View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर को WWE का भविष्य माना जा रहा है। वो अभी सिर्फ 26 साल के हैं और उनके आगे पूरा करियर पड़ा हुआ है। ब्रेकर ने कम उम्र में भी अपने डॉमिनेंट अंदाज से नाम कमाया है। इसी वजह से फैंस उन्हें जॉन सीना के खिलाफ देखना चाहेंगे। ब्रॉन ने खुद सीना के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर की है। इस मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन ब्रेकर को दिग्गज से लड़ने पर बहुत हद तक फायदा होगा। इसी वजह से फैंस यह मैच देखना चाहेंगे और अगर यह नहीं हुआ, तो हर कोई निराश होगा। 3- WWE दिग्गज सीएम पंक और जॉन सीना के बीच एक आखिरी मैच तो बनता हैसीएम पंक और जॉन सीना के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। वो असल जीवन में अच्छे दोस्त हैं लेकिन ऑन-स्क्रीन दोनों की दुश्मनी काफी चर्चा का विषय रही है। पंक और सीना ने फैंस को एक से एक यादगार मैच दिए हैं। हालांकि, यह सभी मुकाबले सालों पहले हुए थे। दोनों काफी ज्यादा बदल चुके हैं और उनके नाम के साथ अब लिगेसी जुड़ी है। इसी वजह से अब उन्हें आमने-सामने लाने से WWE को काफी फायदा होगा। रेसलिंग टर्म में कहा जाए, तो यह एक मनी मैच है। इसी वजह से कंपनी को यह मैच बुक करने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। 2- WWE दिग्गज जॉन सीना और गुंथर का मैच बेहतरीन रह सकता है View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने पिछले कुछ सालों में खुद को टॉप पर लाने में सफलता हासिल की है। वो अभी WWE के सबसे लोकप्रिय और खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। वो काफी टफ हैं और रिंग में जल्दी हार नहीं मानते हैं। जॉन सीना भी अपने प्राइम के दौरान इसी तरह के थे और उन्हें पराजित करना उतना आसान नहीं था। अभी भी जॉन में वो ताकत है और इसी वजह से गुंथर के खिलाफ उन्हें देखना रोचक रह सकता है। रिंग जनरल के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और सीना उनसे टाइटल लेकर इतिहास रचने की कोशिश भी कर सकते हैं। 1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच मैच कराना सही फैसला होगाजॉन सीना के करियर के अगर सबसे बड़े दुश्मनों की बात की जाए, तो इसमें रैंडी ऑर्टन का नाम जरूर कुछ टॉप नामों में होगा। रैंडी और सीना के बीच फैंस जरूर एक मैच देखना चाहेंगे। दोनों ने पहले रिंग में काफी बार कमाल करके दिखाया और सीना के करियर के आखिरी समय में भी वाइपर उनके खिलाफ होंगे, तो फैंस को बेहद खुशी होगी। अगर यह मैच रिटायरमेंट टूर के दौरान नहीं हुआ, तो जरूर फैंस का गुस्सा निकल सकता है।