3 सुपरस्टार्स जो Solo Sikoa की जगह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन Cody Rhodes के लिए बेहतर विरोधी हो सकते हैं

WWE में कोडी रोड्स के लिए विरोधियों की कमी नहीं है (Photos: WWE.com)
WWE में कोडी रोड्स के लिए विरोधियों की कमी नहीं है (Photos: WWE.com)

Better Opponents for Cody Rhodes Than Solo Sikoa: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) सफल हुए थे। तब से उन्होंने इसे एजे स्टाइल्स, लोगन पॉल और सोलो सिकोआ, और हाल में ही केविन ओवेंस के खिलाफ रिटेन किया है। इनमें से सभी के खिलाफ उन्हें जीत मिली है।

WWE Bash in Berlin 2024 में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स वाले मैच से पहले हुए SmackDown में सोलो ने एक वीडियो पैकेज के जरिए कहा था कि वह उन दोनों में से जीतने वाले को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। यह बात कुछ फैंस को पसंद नहीं आई है। रोड्स के लिए सिकोआ से भी बेहतर चैलेंजर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो सोलो सिकोआ की जगह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के लिए बेहतर विरोधी हो सकते हैं।

#3 शिंस्के नाकामुरा WWE टीवी पर वापसी करके कोडी रोड्स को चैलेंज कर सकते हैं

अप्रैल 2024 में WWE टीवी पर आखिरी बार नजर आए शिंस्के नाकामुरा ड्राफ्ट के जरिए SmackDown का हिस्सा बने थे। उन्होंने अब तक शो में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वह लाइव इवेंट में ज्यादातर समय कोडी रोड्स के खिलाफ मुकाबला लड़ रहे हैं। Raw में भी दोनों के बीच इतिहास था जिसको वह फिर से SmackDown में शुरू कर सकते हैं। दोनों इस साल की शुरूआत में एक स्ट्रीट फाइट और स्ट्रैप मैच का हिस्सा थे, जिसे मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने जीता था। नाकामुरा वापसी करते हुए रोड्स को कह सकते हैं कि उन्हें अब द अमेरिकन नाइटमेयर के बारे में पहले से ज्यादा मालूम है और वह बेहतर हो गए हैं।

#2 रैंडी ऑर्टन के साथ लंबे समय से रूकी हुई स्टोरी को शुरू कर सकते हैं अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने Bash in Berlin 2024 में गुंथर को हराने की नाकाम कोशिश की। अब चूंकि वह हार गए तो उन्हें वापस SmackDown में आना होगा। ऐसे में वह फिर से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ दोस्ती का हाथ मिलाकर द न्यू ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ने का खेल कर सकते हैं। रैंडी ने हमेशा ही अपने साथियों को धोखा दिया है और वह अगर ऐसा रोड्स के साथ नहीं करेंगे तो फिर उनको वाइपर कौन कहेगा? रोड्स और ऑर्टन के बीच में एक लिगेसी वाला इतिहास है। इसको इस्तेमाल करके और अपने चैंपियनशिप मैच वाले मौके को भुनाने के लिए दोनों के बीच एक स्टोरी को कंपनी शुरू कर सकती है। रैंडी, कोडी के लिए सोलो से बेहतर विरोधी होंगे।

#1 केविन ओवेंस के साथ तो कोडी रोड्स की स्टोरी WWE में अभी शुरू हुई है

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन की तरह केविन ओवेंस के नाम भी यह इतिहास है कि उन्होंने जिससे दोस्ती की, उसको धोखा दिया है। क्रिस जैरिको हों या सैमी ज़ेन, केविन ने सबके विश्वास को तोड़ दिया है। इस समय तो वह कोडी रोड्स के साथ दिखाई दे रहे हैं लेकिन वह साथ ही यह भी जताते रहते हैं कि वह कभी भी पीठ पीछे वार कर सकते हैं। ऐसे में Bash in Berlin 2024 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने में असफल रहने वाले केविन आने वाले समय में पूर्व टैग टीम चैंपियन को धोखा देकर उनके साथ स्टोरी जारी रख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now