"मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा"- WWE के 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने फैन को दिया खास मैसेज, ऐतिहासिक शो में नज़र आने का किया दावा

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने फैन को दिया जवाब (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने फैन को दिया जवाब (Photo: WWE.com)

Randy Orton responds to fan on Twitter: WWE के फैंस कंपनी के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स को अपने देश में होते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे ही एक इवेंट से जुड़ी हुई खबर आने के बाद जब एक फैन ने WWE के 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए अपील की, तो द लैजेंड किलर ने उसका जवाब देते हुए सबको चौंका दिया।

Ad

ट्रिपल एच और निक खान हाल में लंदन, इंग्लैंड के मेयर से WrestleMania होस्ट करने से जुड़ी संभावना पर बात करने पहुंचे थे। अगर शो होता है, तो यह ऐतिहासिक चीज़ होगी। इसके कुछ समय बाद एक फैन ने सोशल मीडिया के जरिए रैंडी ऑर्टन को एक पर्सनल मैसेज भेजा। द वाइपर इस फैन को फॉलो करते थे। उस फैन ने रैंडी ऑर्टन से अपील करते हुए कहा कि अगर यह इवेंट लंदन में होता है, तो वह उसमें परफॉर्म करें। रैंडी ने जवाब देते हुए लिखा

"मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा।"

आप उनके जवाब को दिखाता हुआ सोशल मीडिया पोस्ट नीचे देख सकते हैं:

Ad

रैंडी ऑर्टन अपने WWE करियर में अब तक कुल 19 बार WrestleMania इवेंट का हिस्सा रहे हैं। इसमें उन्हें आठ बार जीत और 11 बार हार का सामना करना पड़ा है। उनका आखिरी WrestleMania मैच इस साल हुआ था, जहां उन्हें और केविन ओवेंस को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल ने मात दी थी

WWE रिंग से इस समय स्टोरी के चलते दूर हैं रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन पर 12 जुलाई 2024 को हुए SmackDown के अंतिम पलों में द ब्लडलाइन ने हमला कर दिया था। इसके बाद से ही उन्हें WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। उनकी स्टोरी इस समय द ब्लडलाइन के साथ चल रही है जहां केविन ओवेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी उनके साथ हैं।

यह बात और है कि जब रैंडी पर हमला हुआ था तो उस समय केविन शो में मौजूद नहीं थे जबकि कोडी को द ब्लडलाइन के मौजूदा लीडर सोलो सिकोआ ने रिंग रोप्स में जकड़ रखा था। इस समय उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है, ऐसे में देखना होगा कि वह कब चौंकाने वाली वापसी करते हुए फैंस को एंटरटेन करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications