Randy Orton Tries Logan Paul Prime Energy Drink: WWE Backlash 2025 रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के लिए कुछ खास नहीं रहा। जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑर्टन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार मैच में रहा था। उन्होंने आरकेओ की झड़ी लगा दी थी। हालांकि, अंत में जॉन सीना ने चीटिंग के जरिए जीत हासिल कर टाइटल रिटेन किया। मैच के दौरान के अनोखा पल देखने को मिला। ऑर्टन ने लोगन पॉल और उनकी कंपनी प्राइम की आलोचना की।
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच आठ साल बाद मुकाबला हुआ। इसे वन लास्ट टाइम नाम दिया गया था। मैच में खूब बवाल भी मचा। रेफरी भी कई बार धराशाई हुए। WWE ऑफिशियल्स को ऑर्टन ने आरकेओ लगाए। सीना को ऑर्टन पंट किक लगाने गए लेकिन आर-ट्रुथ ने उन्हें आकर रोक दिया। इसके बाद सीना ने ऑर्टन को लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला किया। इसके बाद ऑर्टन उठ नहीं पाए। सीना ने ऑर्टन को पिन करते हुए टाइटल रिटेन कर लिया।
इंस्टाग्राम प एक फैन ने वीडियो जारी किया, जिसमें ऑर्टन प्राइम के नए फ्लेवर "Sournova" की एक घूंट ले रहे हैं। इसे चखने के बाद ऑर्टन का मुंह खराब हो गया। उन्होंने इसे काफी भयानक कहा। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
WWE में जॉन सीना का अगला मुकाबला किसके साथ हो सकता है?
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में आर-ट्रुथ की वजह से ही जॉन सीना को जीत मिली। वो शायद बीच में नहीं आते तो सीना को रैंडी ऑर्टन पंट किक लगा देते। हालांकि, प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सीना ने गुस्से में आकर ट्रुथ को टेबल पर पटक दिया था। अब ऐसा लग रहा है कि सीना का अगला मैच ट्रुथ के साथ ही होगा। बहुत जल्द इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है।