WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। मौजूदा WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के चाचा बैरी ऑर्टन(Barry Orton) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। बैरी ऑर्टन पूर्व एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर रहे हैं और उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ही शानदार भी रही है। रैंडी ऑर्टन का भी WWE में बहुत बड़ा नाम हैं और उन्हें भी ये खबर सुनकर बहुत दुख हुआ होगा। ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा हैSad news as I found out @RandyOrton's uncle Berry passed away today. He was like all Ortons. A great in ring talent and could do it all in the ring. Please keep your toughts & prayers for Randy, Bob,Jr, Elaine & all the Orton family at this time of loss. pic.twitter.com/7tDcgULAr6— #1RandyOrtonSource (@BaltOs1Fan) March 19, 2021WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आईबैरी ऑर्टन ने बहुत ही छोटी उम्र में प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरूआत कर दी थी। परिवार में रेसलिंग का क्रेज होने के कारण बैरी ऑर्टन को ट्रेनिंग भी बहुत अच्छे से मिली। साल 1976 में बैरी ने रेसलिंग में डेब्यू किया था और वो साल 1992 में रिटायर हुए। यानि की प्रोफेशनल रेसलिंग में उनका 16 साल का करियर रहा है। बैरी ऑर्टन ने रिंग में बैरी ऑर्टन, बैरी ओ और सुपरस्टार बैरी ओ नाम से कई फाइट की। इसके अलावा बहुत बार उन्होंने अपने पिता के कैरेक्टर भी निभाया। ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएबैरी ऑर्टन का निधन कैसे हुआ इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं है लेकिन उनके भतीजे और WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने ट्विटर पर उनके ऑनर में कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसके बाद ही उनके निधन की खबर सामने आई।Just heard from Bob Johnson in Calgary that Barry Orton passed away .. he was a great talent in his own right .. Condolences to all his family ... pic.twitter.com/9AjZYOdg84— Rip Rogers (@Hustler2754) March 20, 2021बैरी ऑर्टन ने रेसलिंग में अपने 16 साल के करियर में कई यादगार पल फैंस को दिए। बैरी ने टैग टीम में काफी अच्छे मैच लड़े और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वैसे अपने करियर के अंतिम में बैरी ज्यादा स्पॉटलाइट में आए थे। बैरी ऑर्टन का रेसलिंग करियर काफी विवादों भरा भी रहा था।यह भी पढ़ें: WWE पर फूटा दिग्गज का गुस्सा, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 129 किलो का सुपरस्टार बनेगा यूनिवर्सल चैंपियन?बैरी ऑर्टन बहुत पुराने रेसलर हैं और उनके भतीजे रैंडी ऑर्टन अभी भी WWE का हिस्सा हैं। रैंडी ऑर्टन ने 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है और हील के रूप में सबसे जबरदस्त काम वो करते हैं। इस समय Raw में वो जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं, रैंडी ऑर्टन कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।