Randy Orton Unfortunate Winless Streak: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का नाम WWE दिग्गजों की लिस्ट में आता है। मौजूदा रोस्टर में वो सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ साल उनके लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। इंजरी के कारण ऑर्टन लंबे समय तक बाहर रहे। आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन उन्हें 1218 दिन से किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत नहीं मिली है।
Survivor Series 2023 में रैंडी ऑर्टन ने लंबे समय बाद वापसी कर बवाल मचाया। साल 2024 में अभी तक वो कुछ बड़े मुकाबलों का हिस्सा बने हैं। हालांकि, उन्हें किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत हासिल नहीं मिली है। ये उनके लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। फैंस पीएलई में उनकी पहली जीत का इंतजार कर रहे हैं। इतने बुरे दिनों के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा।
रैंडी ऑर्टन को प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए सिंगल्स मैच में अंतिम जीत Wrestlemania 37 में मिली थी। वहां पर उनका मुकाबला द फीन्ड के साथ हुआ था। तब से 1218 दिन हो गए और ऑर्टन एक जीत के लिए तरस गए हैं। कहीं ना कहीं ये आंकड़े बहुत ही खराब हैं। ऑर्टन को लेकर ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है।
रैंडी ऑर्टन का इस बार SummerSlam में भी मुकाबला नहीं हुआ। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान ऑर्टन ने कोडी रोड्स की मदद के लिए एंट्री की थी। रोड्स ने सोलो सिकोआ को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। इस मुकाबले में रोमन रेंस ने भी वापसी कर बवाल मचाया था।
क्या WWE Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन को मिल पाएगी जीत?
Bash in Berlin का आयोजन 31 अगस्त को होगा। वहां पर रैंडी ऑर्टन के पास लंबे समय बाद प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत हासिल करने का मौका होगा। इस इवेंट में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रेड ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया। अब देखना होगा कि रैंडी जीत का सूखा खत्म कर पाएंगे या नहीं। अगर उनकी जीत हुई तो फिर फैंस को अच्छा लगेगा।