Randy Orton Wants To Main Event Bash In Berlin: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल ही में Bash In Berlin 2024 को लेकर बड़ी मांग कर दी हैं। अगर उनकी मांग पूरी होती है तो इससे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को तगड़ा नुकसान हो सकता है।
रैंडी ऑर्टन को King and Queen of the Ring में गुंथर के खिलाफ विवादित तरीके से हार मिली थी। यही कारण है कि रैंडी ने SummerSlam में रिंग जनरल के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद उन्हें Raw में आकर रीमैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का Bash In Berlin के लिए मुकाबला बुक कर दिया गया है।
ऑर्टन ने हाल ही में Daily Mail को दिए इंटरव्यू में कहा कि Bash In Berlin में कोडी रोड्स vs केविन के मैच की जगह उनका मुकाबला मेन इवेंट में होना चाहिए। इसके साथ ही दिग्गज ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने प्रतिद्वंदी की काफी तारीफ की। एपेक्स प्रिडेटर ने कहा,
"मैं हम लोगों को इस शो को मेन इवेंट करते हुए देखना पसंद करूंगा। हालांकि, मुझे पता है कि केविन vs कोडी भी बड़ा मुकाबला है लेकिन आपके पास कुछ ऐसे अच्छे लोग मौजूद हैं जो एक-दूसरे की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। मेरा मानना है कि मुझे और गुंथर को शो का अंत करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा चाहे मेरी जीत हो या हार। लोग इस मुकाबले के बारे में लंबे समय तक बात करने वाले हैं और मुझे यह पता है क्योंकि गुंथर शानदार टैलेंट हैं।"
देखा जाए तो कोडी रोड्स WrestleMania XL से ही अधिकतर प्रीमियम लाइव इवेंट्स को मेन इवेंट करते हुए आ रहे हैं। अगर वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन होने के बावजूद WWE Bash In Berlin को मेन इवेंट नहीं कर पाते हैं तो यह उनके लिए किसी नुकसान से कम नहीं होगा।
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने गुंथर के साथ केमिस्ट्री को लेकर की बात
रैंडी ऑर्टन ने WWE King and Queen of the Ring में गुंथर के साथ मिलकर खतरनाक मैच दिया था। इन दोनों को ही अच्छे से पता है कि मैच में कहानी कैसी कही जाती है। रैंडी ने कहा कि वो जानते हैं कि उनकी Bash In Berlin में रिंग जनरल के साथ अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ऑर्टन ने कहा,
"फैक्ट यह है कि हमने सऊदी अरब में किंग ऑफ द रिंग के फाइनल में अच्छा मैच दिया था। इसने मुझे और भी कॉन्फिडेंट कर दिया है कि अगले इवेंट में हम लोगों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यह हम दोनों के लिए ही काफी महत्वपूर्ण मैच है।"