9 महीने बाद Raw में WWE दिग्गज ने लड़ा पहला मैच, फैंस को दिया जीत का तोहफा, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए बड़ा झटका

WWE Raw, Randy Orton, Gunther, Ludwig Kaiser,
क्या WWE Raw में रैंडी ऑर्टन की जीत के बाद गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन खतरे में है? (Photo: WWE.com)

Randy Orton Wrestles First Match In Raw After Almost Nine Months: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए पूर्व चैंपियन ने रेड ब्रांड में करीब 9 महीने बाद मैच लड़ा। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) हैं। उन्होंने इस मैच में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर फैंस को जीत का तोहफा दिया है।

Ad

रैंडी को Bash In Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। इस वजह से ऑर्टन कुछ हफ्तों से Raw में नज़र आकर अपने इस मुकाबले को हाइप कर रहे हैं। रेड ब्रांड में इस हफ्ते वाइपर का गुंथर के साथ सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान लुडविग काइजर ने आकर उनपर अटैक कर दिया था।

इसके बाद Raw के मेन इवेंट के लिए रैंडी ऑर्टन vs लुडविग मैच बुक कर दिया गया। यह करीब 9 महीनों में पहला ऐसा मौका है जब रैंडी ने रेड ब्रांड में कोई मैच लड़ा हो। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में ऑर्टन को काइजर से अच्छी फाइट मिली। यही नहीं, गुंथर ने मुकाबले में दखल देकर अपने साथी की मदद की।

इस वजह से एपेक्स प्रिडेटर को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। हालांकि, उन्होंने अंत में लुडविग काइजर को RKO देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। वहीं, रैंडी ऑर्टन मुकाबले के बाद हुए ब्रॉल में गुंथर पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए। यह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

Ad

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन Bash In Berlin में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को हरा पाएंगे?

रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्हें मुश्किलें मुकाबले जीतने का काफी अनुभव है। यही कारण है कि गुंथर का Bash In Berlin में रैंडी का सामना करना आसान नहीं होगा। देखा जाए तो ऑर्टन उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो कि रिंग जनरल को हरा सकते हैं।

हालांकि, इस हफ्ते WWE Raw के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में लुडविग काइजर के दखल की संभावना काफी बढ़ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि लुडविग मैच में दखल देते हुए रैंडी के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications