FOX पर पहले स्मैकडाउन एपिसोड पर पूरा रेसलिंग यूनिवर्स नजरें गढ़ाए बैठा था आखिर डब्लू डब्लू ई (WWE) इस स्पेशल इवेंट में क्या खास करने वाली है। शो का सबसे चौंकाने वाला लम्हा वह रहा जब चंद सेकेंडों के अंदर ब्रॉक लैसनर, कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियन बन गए।
लोगों को उम्मीद तो थी कि द बीस्ट के जीतने के चांस ज्यादा हैं लेकिन फाइट कब शुरू हुई और कब ख़त्म किसी को पता ही नहीं चला। खैर अब लैसनर 8 बार के चैंपियन बन गए हैं जिनमें 3 यूनिवर्सल टाइटल भी शामिल हैं।
इस आर्टिकल में हम ब्रॉक के पिछले 7 चैंपियनशिप सफर पर प्रकाश डालने जा रहे हैं और इस बार उनका टाइटल के साथ सफर कितना सफल हो पाएगा।
# एक्सट्रीम रूल्स 2019- मनी इन द बैंक कैश-इन
पूरा WWE चौंक उठा था जब 2019 मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने ब्रीफकेस जीता था, जबकि ऑफिशियल रूप से वो उस मैच का हिस्सा थे ही नहीं। इसके कई सप्ताह तक उनके कैश-इन को टीज़ किया जाता रहा लेकिन ऐसा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में जाकर हुआ जब उन्होंने सैथ रॉलिंस पर कैश-इन किया था।
हालांकि तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 28 दिन बाद ही यानी समरस्लैम में उन्हें सैथ रॉलिंस ने क्लीन तरीके से हराकर एक बार फिर यह टाइटल अपने नाम किया था।
सच कहे तो इस दौरान WWE ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के साथ नाइंसाफी तो की ही और साथ-साथ लैसनर का किरदार भी कमजोर दिखाई देने लगा था। इस दौर की तीसरी बड़ी नाकामी यह रही कि सैथ रॉलिंस को भी इस स्टोरीलाइन से कोई खास फायदा नहीं पहुंचा था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं