फैंस उस वक़्त हैरान रह गए जब ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को मजाकिया लहजे में चेतवानी दी थी। दरअसल, टीम इंडिया के पाकिस्तान के ऊपर जीत के बाद रणवीर सिंह ने हार्दिक पंड्या की प्रशंसा में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने पॉल हेमन द्वारा ब्रॉक लैसनर के लिए इस्तेमाल किये गए शब्दों का तोड़-मरोड़ कर इस्तेमाल किया था।यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की 'गलती' सुधारते हुए किया खास ट्वीटरणवीर सिंह जो कि इस वक़्त अपनी फिल्म '83' की शूटिंग के लिए लंदन में मौजूद हैं, ऐसा लग रहा है कि पॉल हेमन उनसे काफी गुस्सा हैं और उनके शब्द इस्तेमाल किये जाने के कारण उन्होंने रणवीर सिंह को कॉपीराइट का नोटिस भेज दिया है। पॉल हेमन ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी।I didn't warn. I served noticed. And while I applaud @TheStatesmanLtd for their coverage of #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar, I must stress that I am not a manager (what an outdated, antiquated term). I am an #Advocate. And I'm the best #Advocate in history. https://t.co/KNQ4fMmUgQ— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 19, 2019इस ट्वीट में उन्होंने कहा-"मैं धमकी नहीं दे रहा हूँ, बल्कि मैंने नोटिस भेज दिया है। और, #YourHumbleAdvocate और ब्रॉक लैसनर को कवरेज देने के लिए मैं @TheStatesmanLtd की प्रशंसा करता हूँ। मैं यह बताना चाहूंगा कि मैं मैनेजर नहीं हूँ। मैं एडवोकेट हूँ और मैं दुनिया का सबसे बढ़िया एडवोकेट हूँ। पॉल हेमन इससे पहले भी इसी मुद्दे को लेकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल को धमकी दे चुके हैं। आपको बता दे, क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल पर जनवरी 2019 में एक ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने पॉल हेमन के अंदाज में ही महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा की थी।My most (in)sincere compliments to @cricketworldcup for promoting the amazing @msdhoni by paraphrasing my mantra for @WWE #UniversalChampion @BrockLesnar #EatSleepConquerRepeat. Our royalties may be paid in cash, check, stock or cryptocurrency. https://t.co/sGtIALzso1— Paul Heyman (@HeymanHustle) January 18, 2019पॉल हेमन के इस नोटिस को लेकर रणवीर सिंह की तरफ से अभी तक कोई जवाब नही आया, लेकिन रणवीर सिंह चुप बैठने वालों में से नहीं है और वह जल्द ही पॉल हेमन को इस नोटिस का जवाब दे सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं