Raw Things Subtly Told (13 January 2025): WWE ने रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड में कुछ जबरदस्त चीजें बुक की। Raw में रोमन रेंस (Roman Reigns) को इशारे से धमकी दी गई। इसके अलावा पूर्व AEW सुपरस्टार का आखिरकार डेब्यू देखने को मिला। यही नहीं, लायरा वैल्किरिया ने पहली विमेंस आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। शो का अंत स्ट्रीट फाइट मैच से हुआ और भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE का डकोटा काई को बड़ा पुश देने का कोई प्लान नहीं है
इस हफ्ते Raw में विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में डकोटा काई vs लायरा वैल्किरिया मैच हुआ। लायरा को मुकाबले में डकोटा से काफी टक्कर मिली। हालांकि, वैल्किरिया अंत में काई को नाईटविंग देकर पिन करते हुए इतिहास की पहली विमेंस आईसी चैंपियन बन गईं।
काई को मेन रोस्टर का हिस्सा बने दो साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन वो अभी तक कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाई हैं। फैंस को उम्मीद थी कि WWE डकोटा को विमेंस आईसी चैंपियन बनाकर आखिरकार उनके बड़े पुश की शुरूआत करेगी। हालांकि, कंपनी ने लायरा वैल्किरिया को इतिहास रचने का मौका देकर फिलहाल डकोटा काई को बड़ा पुश नहीं देने की बात साफ कर दी है।
4- क्या फिन बैलर WWE में जॉबर बनकर रह गए हैं?
फिन बैलर Raw के मेन इवेंट में स्ट्रीट फाइट मैच में डेमियन प्रीस्ट का सामना करते हुए दिखाई दिए। फिन ने इस मुकाबले के दौरान जीत हासिल करने के लिए पूरी जोर लगा दी और उन्होंने अपने साथियों की भी मदद ली थी। हालांकि, डेमियन स्ट्रीट फाइट मुकाबले के अंत में बैलर को हराने में कामयाब रहे।
इससे पहले प्रीस्ट ने कुछ महीने पहले Bad Blood 2024 में भी पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को मात दी थी। फिन बैलर को दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़े बड़े सिंगल्स मुकाबलों में भी हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि बैलर को किसी जॉबर की तरह बुक किया जा रहा है।
3- पेंटा WWE में बड़े स्टार बन सकते हैं
पेंटा ने इस हफ्ते Raw में डेब्यू करते हुए सिंगल्स मैच में चैड गेबल का सामना किया। पूर्व AEW सुपरस्टार ने मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर चैड को हराते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मैच को शानदार बनाने में गेबल का भी बड़ा हाथ रहा।
बता दें, पेंटा ने मुकाबले के बाद जबरदस्त प्रोमो देते हुए नया एरा शुरू होने का ऐलान किया और उन्हें क्राउड से बेहतरीन रिएक्शन भी मिला। पेंटा की WWE में बेहतरीन शुरूआत और क्राउड से मिले बेहतरीन रिएक्शन को देखते हुए उनके बड़ा स्टार बनने की संभावना बढ़ चुकी है। अब देखना रोचक होगा कि डेब्यू पर बड़ी जीत के बाद पूर्व AEW स्टार का अगला कदम क्या होने वाला है।
2- WWE Saturday Night's Main Event में शायद कोई टाइटल चेंज देखने को नहीं मिलेगा
WWE Raw में इस हफ्ते 25 जनवरी को होने वाले Saturday Night's Main Event के लिए दो बड़े टाइटल मुकाबलों का ऐलान किया गया। बता दें, गुंथर को इस इवेंट में जे उसो के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। इसके अलावा गुंथर को शो में शेमस के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप दांव पर लगानी होगी।
इस बात में कोई शक नहीं है कि मेन इवेंट जे काफी लोकप्रिय हैं लेकिन वो रिंग जनरल के टक्कर के सुपरस्टार नहीं हैं। यही कारण है कि गुंथर द्वारा जे को हराकर अपना टाइटल रिटेन की संभावना काफी ज्यादा है। वहीं, ब्रॉन ब्रेकर खतरनाक सुपरस्टार हैं और उन्हें डॉमिनेंट चैंपियन दिखाया जा रहा है। यही कारण है कि ब्रॉन भी शेमस को हराकर टाइटल रिटेन कर सकते हैं।
1- WWE Raw में वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर को सबक सिखा सकते हैं रोमन रेंस
रोमन रेंस ने WWE में सोलो सिकोआ से उला फाला हासिल कर ली है और उनका ध्यान Royal Rumble विजेता बनने पर हैं। ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में साफ कर दिया कि वो रोमन रेंस को Royal Rumble विजेता बनने से रोकने वाले हैं। ड्रू ने कहा कि वो रोमन से पहले वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा करना चाहते हैं।
रेंस को यह चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी। वैसे भी, स्कॉटिश वॉरियर ने लंबे समय से असली ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। यही कारण है कि रोमन रेंस 27 जनवरी को होने वाले Raw के एपिसोड में वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं।