5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw, Uncle Howdy, CM Punk, Drew Mcintyre,
क्या WWE Raw में अंकल हाउडी मचाएंगे बवाल? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Surprises Can Happen (19 August 2024): WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए चैंपियनशिप समेत कुछ मुकाबलों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही शो को रोचक बनाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में अनहोली यूनियन ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रन जारी रख सकते हैं

अनहोली यूनियन को इस हफ्ते Raw में डैमेज कंट्रोल और शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो डैमेज कंट्रोल के साथ-साथ शेना और ज़ोई भी तगड़ी टीम है। यही कारण है कि मुकाबले में टाइटल चेंज होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि, अनहोली यूनियन चतुर टीम है। यही नहीं, यह टीम रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में हुए ब्रॉल में अकेले ही अपनी दोनों चैलेंजर्स टीम को डॉमिनेट करती हुई दिखाई दी थी। यही कारण है कि संभव है कि अनहोली यूनियन Raw में मैच जीतकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस के रूप में अपना रन जारी रख सकती हैं।

4- WWE Raw में नज़र आकर बवाल मचा सकते हैं ब्रॉन्सन रीड

ब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते Raw में द मिज़ को हराने के बाद उनके साथ-साथ आर-ट्रुथ पर भी जबरदस्त हमला कर दिया था। इस वजह से एडम पीयर्स ने ब्रॉन्सन को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, रीड को सस्पेंड करना उन्हें शो में नज़र आने से शायद ही रोक पाएगा।

ऐसा लग रहा है कि 150 किलो के सुपरस्टार नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड ब्रांड में नज़र आ सकते हैं। इसके बाद वो शो को हाइजैक करके उनके सामने आने वाले हर एक शख्स पर खतरनाक हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं।

3- WWE Raw में सीएम पंक से बदला ले सकते हैं ड्रू मैकइंटायर

सीएम पंक ने पिछले हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर की बेल्ट से पिटाई कर दी थी। पंक इस हफ्ते रेड ब्रांड में भी मौजूद रहने वाले हैं। देखा जाए तो ड्रू उनपर हुए हमले का बदला लिए बिना सीएम का पीछे नहीं छोड़ने वाले हैं।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर Raw में बेस्ट इन द वर्ल्ड पर बेल्ट से जोरदार हमला करके अपना बदला ले सकते हैं। संभव है कि कंपनी इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Bash in Berlin के लिए रीमैच का ऐलान कर सकती है।

2- WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स टैग टीम मैच में अपनी टीम की हार का कारण बनते हुए हील टर्न ले सकते हैं

कोफी किंग्सटन ने कुछ हफ्ते पहले Raw में ओडिसे जोन्स का डेब्यू कराया था। ओडिसे इसके बाद से ही कोफी और ज़ेवियर वुड्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हालांकि, वुड्स उनकी टीम में जोन्स के आने से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।

अब इस टीम को इस हफ्ते Raw में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में फाइनल टेस्टामेंट का सामना करना है। संभव है कि ज़ेवियर वुड्स इस मुकाबले के दौरान अपनी टीम की हार का कारण बनते हुए हील टर्न ले सकते हैं। इसके बाद ज़ेवियर फाइनल टेस्टामेंट के साथ मिलकर कोफी किंग्सटन और ओडिसे जोन्स पर हमला करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।

1- WWE Raw में किसी नए सुपरस्टार को अपना शिकार बना सकते हैं अंकल हाउडी

youtube-cover

ऐसा लग रहा है कि अंकल हाउडी Raw में चैड गेबल के साथ राइवलरी का अंत कर चुके हैं। रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में बो डैलस का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। बो ने इस दौरान कहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है और काम जारी रहना चाहिए।

संभव है कि अंकल हाउडी ने किसी दूसरे सुपरस्टार पर फोकस कर लिया है। अगर ऐसा है तो वो रेड ब्रांड में उस सुपरस्टार को अपने हमले का शिकार बनाकर नई राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now