Raw Surprises Can Happen (24 February 2025): WWE को इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले आखिरी रॉ (Raw) के एपिसोड का आयोजन कराना है। यही कारण है कि रेड ब्रांड में कुछ जबरदस्त चीजें होने की उम्मीद की जा सकती है। बता दें, Raw में इस हफ्ते दो चैंपियनशिप मैच समेत कई मुकाबले होने वाले हैं। इसके अलावा रेड ब्रांड का रोमांच बढ़ाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में डकोटा काई आखिरकार विमेंस आईसी चैंपियन बन सकती हैंडकोटा काई को विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में लायरा वैल्किरिया के खिलाफ हार मिली थी। इस हफ्ते Raw में डकोटा को विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच में लायरा का एक बार फिर सामना करना है। बता दें, यह वैल्किरिया का पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है। संभव है कि काई इस मुकाबले के लिए बेहतर तैयारी के साथ आ सकती हैं। इस वजह से डकोटा काई को लायरा वैल्किरिया को हराकर आखिरकार विमेंस आईसी चैंपियन बनने में कामयाबी मिल सकती है।4- फिन बैलर WWE Raw में जजमेंट डे छोड़ते हुए नई शुरूआत करने का फैसला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर के लिए WWE में मौजूदा समय में कुछ भी सही नहीं हो रहा है। बता दें, फिन के बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के साथ रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं। यही नहीं, बैलर Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हारने की वजह से 2025 Elimination Chamber मैच में जगह बनाने से चूक गए थे। देखा जाए तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन इस वजह से काफी निराश हो गए होंगे। इस वजह से संभव है कि फिन बैलर इस हफ्ते Raw में जजमेंट डे छोड़कर नई शुरूआत करने का ऐलान करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।3- WWE Raw में आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को आखिरकार एजे स्टाइल्स की हालत खराब करने में कामयाबी मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स द्वारा पिछले हफ्ते Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराए जाने के बाद उनपर आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने स्पीयर लगाना चाहा था। हालांकि, एजे ने ब्रॉन की चाल नाकाम करने के बाद उनपर अटैक करके रिंग के बाहर भेज दिया था। ब्रेकर इस वजह से गुस्से में दिखाई दिए थे और वो इतनी आसानी से स्टाइल्स का पीछा नहीं छोड़ेंगे। संभव है कि ब्रॉन ब्रेकर इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स पर एक बार फिर अटैक करने की कोशिश कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए वो बैकस्टेज को चुन सकते हैं। संभव है कि एजे बैकस्टेज उतने चौकन्ने नहीं हो सकते हैं और ब्रॉन ब्रेकर उनपर जबरदस्त हमला करके उनकी आखिरकार हालत खराब कर सकते हैं।2- WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान जेड कार्गिल की वापसी हो सकती हैलिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ का जेड कार्गिल के संभावित हमलावर के रूप में खुलासा हुआ था। इसके बाद से ही बियांका ब्लेयर-नेओमी इन दोनों सुपरस्टार्स से बदला लेने की फिराक में हैं। अब इस हफ्ते Raw में बियांका-नेओमी को लिव-राकेल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। रिपोर्ट्स की माने तो जेड की परफॉर्मेंस सेंटर में वापसी हो चुकी है और उनका रिटर्न ज्यादा दूर नहीं है। संभव है कि कार्गिल इस हफ्ते रेड ब्रांड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी करके अपने साथियों को जीत दिला सकती हैं। इसके बाद वो मॉर्गन-रॉड्रिगेज़ पर खतरनाक हमला करके उन्हें सबक सिखा सकती हैं।1- WWE Raw में मेंस Elimination Chamber मैच में शामिल सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Post2025 Elimination Chamber मैच में जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट कम्पीट करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि सीना अगली बार WWE टीवी पर सीधे इस मुकाबले के दौरान नज़र आएंगे। बता दें, पंक, रॉलिंस और लोगन इस हफ्ते Raw में नज़र आने वाले हैं। संभव है कि SmackDown स्टार्स ड्रू और डेमियन भी Elimination Chamber मैच को हाइप करने के लिए Raw में नज़र आ सकते हैं। इसके बाद इन सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना हो सकता है और ये सभी खतरनाक ब्रॉल करके एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।