Raw Things Subtly Told (24 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। Raw में दो बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) ने बड़ा ऐलान किया। साथ ही, जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स के बीच एक बार फिर सैगमेंट देखने को मिला। इसके साथ ही रेड ब्रांड के शो में भविष्य से जुड़े संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE Raw में अगले हफ्ते रिया रिप्ली शायद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगी View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते WWE Raw में रिया रिप्ली के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रीमैच की मांग एडम पीयर्स ने स्वीकार कर ली। अब रिया को अगले हफ्ते रेड ब्रांड में इयो स्काई के खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा। बियांका ब्लेयर ने इस चीज को लेकर पीयर्स से नाराजगी जाहिर की और जवाब में जनरल मैनेजर ने बियांका को मुकाबले का गेस्ट रेफरी बना दिया है। देखा जाए तो ब्लेयर, रिप्ली को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। यही कारण है कि वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रिया रिप्ली के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं और इयो स्काई इसका फायदा उठाकर रिया को करारी हार दे सकती हैं।4- क्या WWE WrestleMania में होगा ब्रॉन ब्रेकर vs फिन बैलर vs डॉमिनिक मिस्टीरियो vs पेंटा का आईसी चैंपियनशिप मैच? View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में पेंटा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। हालांकि, जजमेंट डे के दखल के कारण मुकाबले का DQ के जरिए अंत हो गया। इस दौरान फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्रॉन पर अटैक कर दिया। वहीं, पेंटा ने ब्रेकर पर अटैक करने की जगह डॉमिनिक को हमले का शिकार बनाया। इसके बाद फिन ने पेंटा पर भी अटैक कर दिया। बैलर के अलावा मिस्टीरियो भी आईसी टाइटल के पीछे जाने के संकेत दे चुके हैं। वहीं, पेंटा आईसी टाइटल मैच के DQ के जरिए अंत होने की वजह से रीमैच डिजर्व करते हैं। इस वजह से WrestleMania में ब्रॉन ब्रेकर को फैटल 4 वे मैच में फिन बैलर, पेंटा और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है।3- क्या WWE WrestleMania में जे उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में मदद करेंगे जिमी उसो? View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो ने इस हफ्ते Raw में जे उसो के साथ मिलकर ए टाउन डाउन अंडर को हराया। जिमी ने मुकाबले के बाद जे को गुंथर के हमले से भी बचाया। यही नहीं, बिग जिम ने अगले हफ्ते रिंग जनरल को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और उन्हें थप्पड़ भी लगा दिया। इस चीज के जरिए जिमी उसो की गुंथर और जे उसो की कहानी में एंट्री हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि गुंथर और जे की राइवलरी को रोमांचक बनाने के लिए इसमें जिमी उसो को शामिल किया गया है। इस बात की काफी संभावना है कि बिग जिम टाइटल मुकाबले तक अपने भाई जे उसो का साथ देना जारी रख सकते हैं और वो WrestleMania में उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने की भी कोशिश कर सकते हैं।2- WWE Raw में अगले हफ्ते जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच आखिरकार ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच पिछले हफ्ते Raw में हुए कंफ्रंटेशन के बाद इन दोनों के बीच केवल प्रोमो वॉर देखने को मिला था। इस हफ्ते Raw में आमना-सामना होने के बाद भी सीना और कोडी ने एक-दूसरे पर अटैक नहीं किया। हालांकि, सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने ब्रॉल करने के जरूर संकेत दिए। देखा जाए तो प्रोमो के जरिए जॉन और रोड्स के बीच पर्याप्त बिल्ड-अप हो चुका है। यही कारण है कि अगले हफ्ते Raw में सीनेशन लीडर और अमेरिकन नाईटमेयर के बीच आखिरकार ब्रॉल कराया जा सकता है।1- WWE WrestleMania में सीएम पंक vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस मैच मेन इवेंट में हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने इस हफ्ते Raw में प्रोमो देकर WrestleMania में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान किया। यह कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि पंक ने सैगमेंट के दौरान कहा कि कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग उन्हें उनके सपने के नजदीक ले जा सकता है। देखा जाए तो सीएम पंक का WrestleMania को मेन इवेंट करने का सपना रहा है। यही कारण है कि संभव है कि कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान पंक vs रोमन vs सैथ मैच के WrestleMania 41 के मेन इवेंट में कराए जाने का ऐलान हो सकता है।