Raw Things Subtly Told: WWE ने Royal Rumble के बाद Raw के पहले एपिसोड का आयोजन किया। रॉ (Raw) में Elimination Chamber को काफी हाइप किया गया। साथ ही, दोनों Royal Rumble विजेता का सैगमेंट देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शो से दूरी बनाए रखी और उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आई। इसके अलावा कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले। साथ ही, भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- लोगन पॉल WWE Raw में अगले हफ्ते Elimination Chamber मैच में जगह बना सकते हैं
लोगन पॉल इस हफ्ते Raw में पुराने दुश्मन रे मिस्टीरियो के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई दिए। लोगन के कारण रेड ब्रांड में रे की टीम को बड़ी हार भी मिली। अब अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए पॉल vs मिस्टीरियो के मेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का ऐलान कर दिया गया है।
देखा जाए तो लोगन पॉल बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो Elimination Chamber मैच को रोमांचक बनाने की क्षमता रखते हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE अगले हफ्ते Raw में लोगन को रे मिस्टीरियो के खिलाफ जीत के लिए बुक करके Elimination Chamber मुकाबले में शामिल कर सकती है। संभावना ज्यादा है कि लोगन मैच में रे को चीटिंग के जरिए ही हराएंगे।
4- क्या लिव मॉर्गन WWE विमेंस Elimination Chamber विजेता बनेंगी?
विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने Raw में शार्लेट फ्लेयर को उन्हें अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने को कहा। हालांकि, शार्लेट शायद उनके खिलाफ मैच लड़ने को लेकर इच्छुक नहीं हैं। बता दें, रिया की इस हफ्ते Raw में भी लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ दुश्मनी जारी रही और उनपर बैकस्टेज राकेल द्वारा हमला हुआ था।
इसके बाद रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को चीटिंग के जरिए जीतने से रोका। हालांकि, रिप्ली की गलती के कारण लिव DQ के जरिए मैच जीतकर Elimination Chamber मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसा लग रहा है कि मॉर्गन की रिया के खिलाफ दुश्मनी आसानी से खत्म नहीं होगी। इस बाद की काफी संभावना है कि लिव मॉर्गन को Elimination Chamber विजेता बनाकर उन्हें रिप्ली का WrestleMania प्रतिद्वंदी बनाया जा सकता है।
3- क्या WWE WrestleMania में होगा सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस?
सैमी ज़ेन इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक के खिलाफ मिली हार की वजह से Elimination Chamber मैच में जगह बनाने से चूक गए। इस मुकाबले के बाद सैमी पर उनके जिगरी दोस्त केविन ओवेंस द्वारा खतरनाक हमला हुआ। देखा जाए तो केविन की यह हरकत काफी चौंकाने वाली है।
बता दें, ज़ेन Royal Rumble में ओवेंस के चोटिल होने के बाद उनकी मदद के लिए मौजूद थे। भले ही, हमले के पीछे कारण कुछ भी हो लेकिन सच्चाई यह है कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अब एक-दूसरे के दुश्मन हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच हो सकता है।
2- क्या WWE Raw में सैथ रॉलिंस की उम्मीदों पर पानी फेरेंगे सीएम पंक?
सीएम पंक इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन को हराने के साथ ही Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब पंक के दुश्मन सैथ रॉलिंस को भी Raw के एक एपिसोड में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच लड़ना है। इस मुकाबले में सैथ के प्रतिद्वंदी फिन बैलर होने वाले हैं।
सीएम पंक Elimination Chamber मैच जीतने के अपने चांस को बेहतर बनाने के लिए रॉलिंस को मुकाबले में शामिल होने से रोकना चाहेंगे। इस वजह से संभव है कि पंक Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में दखल देकर सैथ की हार का कारण बन सकते हैं। इस स्थिति में रॉलिंस का बुरी तरह गुस्सा फूट सकता है।
1- क्या WWE ने रोमन रेंस को एक और हार देने से रोकने के लिए उन्हें ब्रेक पर भेजा है?
रोमन रेंस Royal Rumble मैच हार गए थे और एलिमिनेट होने के बाद उनपर सैथ रॉलिंस द्वारा हमला भी हुआ था। इस हफ्ते Raw में कंपनी की तरफ से रोमन को लेकर बुरी खबर दी गई। WWE ने बताया कि रेंस अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं।
अगर रोमन रेंस ब्रेक पर नहीं जाते तो उन्हें इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में कम्पीट करना पड़ सकता था। ऐसा लग रहा है कि WWE का इस मुकाबले में जॉन सीना को जीत देने का प्लान है। यह रोमन को ब्रेक पर भेजने के पीछे का कारण हो सकता है और कंपनी उन्हें Elimination Chamber में शामिल करके शायद हार नहीं देना चाहती थी।