5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं

WWE Raw, Randy Orton, Gunther, Seth Rollins, Damian Priest,
क्या रैंडी ऑर्टन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Things Subtly Told (5 August 2024): WWE SummerSlam के बाद हुआ रॉ (Raw) का पहला एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। Raw में इस हफ्ते में कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरूआत हुई और कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए भविष्य को लेकर कुछ बड़े संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली टीम के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं

फिन बैलर ने इस हफ्ते Raw में साफ कर दिया कि उनके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडॉना, लिव मॉर्गन और कार्लिटो जजमेंट डे का हिस्सा होने वाले हैं। इसके बाद डेमियन प्रीस्ट का जेडी के खिलाफ सिंगल्स मैच भी देखने को मिला। हालांकि, मैच खत्म होने से पहले ही जजमेंट डे ने प्रीस्ट पर अटैक कर दिया था।

इसके बाद डेमियन अकेले ही हील फैक्शन से ब्रॉल करने लगे और थोड़ी देर बाद उनका साथ देने के लिए रिया रिप्ली आ गईं। इस वजह से जजमेंट डे को वहां से भागना पड़ा। जल्द ही, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली गले मिलते हुए दिखाई दिए। इस चीज़ के जरिए यह साफ हो चुका है कि ये दोनों टीम के रूप में काम करना जारी रखने वाले हैं।

4- ओडिसे जॉन्स WWE Raw के नए मॉन्स्टर हैं?

ओडिसे जॉन्स को पिछले साल ही Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया था। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद उन्हें टीवी से दूर रखा गया। ओडिसे का इस हफ्ते रेड ब्रांड में आखिरकार डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने डेब्यू के बाद अकेले ही फाइनल टेस्टामेंट पर अटैक करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

देखा जाए तो 6 फुट 4 इंच लंबे जॉन्स काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें Raw का अगला मॉन्स्टर बनाना चाहती है। अगर ऐसा है तो बाकी सुपरस्टार्स को उनसे बचकर रहना चाहिए।

3- WWE Bash in Berlin में होगा ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक रीमैच?

ड्रू मैकइंटायर ने SummerSlam 2024 में सीएम पंक को हराया था। पंक ने इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए ड्रू को ललकारा। हालांकि, सैथ रॉलिंस वहां आ गए और वो दिग्गज से फाइट करना चाहते थे। इसके बाद मैकइंटायर भी एरीना में दिखाई दिए।

बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड क्राउड में मौजूद स्कॉटिश वॉरियर के पास अपनी ब्रेसलेट देखकर उनके पीछे चले गए। हालांकि, सीएम पंक जब तक ड्रू मैकइंटायर को ढूढ़ पाते, वो बिल्डिंग छोड़कर जा चुके थे। ऐसा लग रहा है कि WWE का अभी इन दोनों सुपरस्टार्स के फिउड पर ब्रेक लगाने का कोई इरादा नहीं है। यही कारण है कि Bash in Berlin में इन दोनों के बीच रीमैच होने की संभावना बढ़ चुकी है।

2- WWE ब्रॉन्सन रीड को टॉप स्टार बनाना चाहती है?

ब्रॉन्सन रीड ने इस हफ्ते Raw में कहा कि वो टॉप पर पहुंचने का रास्ता खुद बनाएंगे। बता दें, रीड ने सीएम पंक के जाने के बाद सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें टॉप रोप से कई बार सुनामी दे दिया। इस वजह से सैथ की हालत काफी खराब हो गई थी।

ब्रॉन्सन का रॉलिंस जैसे बड़े स्टार की हालत खराब करना इस बात का संकेत है कि कंपनी उन्हें अगला टॉप स्टार बनाना चाहती है। वैसे भी, ब्रॉन्सन रीड WWE में ट्रिपल एच के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसा लग रहा है कि दिग्गज ने रीड को बड़ा पुश देने का मन बना लिया है।

1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को प्रीमियम लाइव इवेंट में एक और बड़ी हार मिलने वाली है?

रैंडी ऑर्टन को नवंबर 2023 में वापसी के बाद से ही कई बड़े मैचों में कम्पीट करने का मौका मिल चुका है। हालांकि, उन्हें इनमें से अधिकतर मैचों में हार ही मिली है। अब रैंडी को Bash in Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।

बता दें, ऑर्टन ने इस हफ्ते Raw में आकर रिंग जनरल को टाइटल मैच के लिए चैलेंज करते हुए इस मुकाबले में जगह बनाई थी। देखा जाए तो यह गुंथर का पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है और कंपनी पहले ही मैच में उनसे चैंपियनशिप शायद ही वापस लेगी। इस वजह से एपेक्स प्रिडेटर को एक और प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़ी हार मिलने की संभावना बढ़ चुकी है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now