5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE Raw, Finn Balor, Gunther, Damian Priest, Seth Rollins, CM Punk, Drew Mcintyre,
WWE Raw में एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर का खतरनाक रूप देखने को मिला (Photo: WWE.com)

Raw Things WWE Subtly Told (9 December 2024): WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में Saturday Night's Main Event को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया गया है। इस इवेंट में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में भी बड़ा बदलाव किया गया। यही नहीं, Wyatt Sick6 लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं, मेन इवेंट में खतरनाक मुकाबला देखने को मिला। इसके साथ ही भविष्य से जुड़े कई बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- क्या इयो स्काई WWE में एक बार फिर बनेंगी विमेंस चैंपियन?

इयो स्काई WWE विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। इयो का मौजूदा समय में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन से फिउड देखने को मिल रहा है और दोनों के बीच Saturday Night's Main Event में मैच देखने को मिलेगा। स्काई इस हफ्ते Raw में प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव की हालत खराब करने के अलावा लिव से दुश्मनी आगे बढ़ाती हुई दिखाई दीं।

बता दें, मेन इवेंट में रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ मैच के बाद इयो स्काई ने मॉर्गन का बुरा हाल कर दिया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इयो WWE में एक बार फिर विमेंस चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर Saturday Night's Main Event में बाहरी दखल नहीं होता है तो शायद ही कोई डैमेज कंट्रोल मेंबर को टाइटल जीतने से रोक पाएगा।

4- जजमेंट डे WWE Raw में अगले हफ्ते वर्ल्ड टैग टीम टाइटल हार सकते हैं

फिन बैलर ने इस हफ्ते Raw में जजमेंट डे के साथ मिलकर डेमियन प्रीस्ट और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर की हालत खराब कर दी थी। इसके बाद एडम पीयर्स ने Saturday Night's Main Event में फिन vs रिंग जनरल के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच को ट्रिपल थ्रेट बनाते हुए इसमें प्रीस्ट को शामिल कर दिया। यही नहीं, बैलर-जेडी मैकडॉना को अगले हफ्ते Raw में वॉर रेडर्स के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

खास बात यह है कि जजमेंट डे के बाकी मेंबर्स इस मुकाबले में दखल नहीं दे पाएंगे। इससे फिन बैलर-जेडी मैकडॉना के सामने बड़ी परेशानी सामने आ चुकी है और डेमियन प्रीस्ट के दखल देने का खतरा भी बना हुआ है। यही कारण है कि फिन-जेडी को अगले हफ्ते वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हारनी पड़ सकती है।

3- WWE शायद अंकल हाउडी को ब्रे वायट के स्तर का पुश नहीं देना चाहती है

अंकल हाउडी के Wyatt Sick6 फैक्शन का WWE में धमाकेदार तरीके से डेब्यू कराया गया था। इसके बाद ऐसा लगने लगा था कि हाउडी को ब्रे वायट के स्तर का सुपरस्टार बनाया जाएगा। बता दें, अंकल हाउडी ने Raw के एक एपिसोड में चैड गेबल को हराते हुए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था।

वहीं, इस हफ्ते हाउडी ने बाकी Wyatt Sick6 मेंबर्स के साथ मिलकर 8 मैन टैग टीम मैच में फाइनल टेस्टामेंट-द मिज़ का सामना किया। हैरानी की बात यह है कि अंकल हाउडी इस मुकाबले में पिन हो गए। हाउडी को उनके दूसरे ही मैच में पिन होने के लिए बुक करना इस बात का संकेत है कि WWE उन्हें शायद बड़ा पुश नहीं देना चाहती है।

2- क्या जे उसो की WWE Saturday Night's Main Event में सैमी ज़ेन vs ड्रू मैकइंटायर मैच के दौरान वापसी होगी?

जे उसो पर पिछले हफ्ते बैकस्टेज हमला हुआ था। इस हफ्ते Raw में पता चला कि मेन इवेंट जे पर यह हमला ड्रू मैकइंटायर ने किया था। जे इस अटैक में चोटिल होकर इन-रिंग कम्पटीशन से दूर हो चुके हैं। मैकइंटायर ने रेड ब्रांड में वापसी के बाद सैमी ज़ेन पर भी अटैक किया था।

सैमी ने अब Saturday Night's Main Event के लिए स्कॉटिश वॉरियर के खिलाफ मैच बुक करा लिया है। इस बात की काफी संभावना है कि जे उसो की इसी मुकाबले के दौरान वापसी देखने को मिल सकती है। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि मेन इवेंट जे मुकाबले में अपने दोस्त सैमी ज़ेन को जीत दिला पाते हैं या नहीं।

1- क्या सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच WWE WrestleMania 41 के मेन इवेंट में होगा?

WWE में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच फिउड की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि, फैंस को रॉलिंस vs पंक का वन-ऑन-वन मैच शायद इतनी जल्दी देखने को नहीं मिलेगा। संभावना ज्यादा है कि कंपनी इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को WrestleMania 41 में ही कराएगी।

सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में दो मौके पर WrestleMania को मेन इवेंट करने का जिक्र करके सीएम पंक पर तंज कसा। इसके अलावा रेड ब्रांड में एक बार फिर पंक द्वारा पॉल हेमन से मांगे गए फेवर का जिक्र हुआ। देखा जाए तो सीएम WWE में अभी तक WrestleMania को मेन इवेंट नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि वो हेमन से कहकर उनका सैथ रॉलिंस के खिलाफ संभावित मैच WrestleMania 41 के मेन इवेंट में कराने के लिए कह सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications